जबड़े के मसल्स पर पड़ता है जोर
जब आप च्युइंग गम को लंबे समय तक चबाते रहते हैं तो इससे आपके जबड़े के मसल्स पर काफी बुरा असर पड़ता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार च्युइंग गम को लंबे समय तक चबाने से आपको दर्द और एक अजीब सी खटखट की आवाज आने लगती है.
किचन हैक्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा
सिर और कान में दर्द
जब आप एक लगातार काफी लंबे समय तक च्युइंग गम चबाते रहते हैं तो इससे आपके कानों और सिर में भी दर्द होना शुरू हो सकता है. अगर आप इस तरह के किसी भी दर्द से खुद को बचाये रखना चाहते हैं तो आपको च्युइंग गम चबाना कम कर देना चाहिए.
गैस की समस्या
जब आप च्युइंग गम चबाना शुरू करते हैं तो आपके दिमाग को यह सिग्नल पहुंचता है कि जल्द ही उसे कुछ खाने को मिलने वाला है. ऐसे में जब आपके पेट तक भोजन नहीं पहुंचता है तो गैस का बनान शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Kitchen Tips: भोजन को दोबारा गर्म करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलतियां?
बढ़ जाती है भूख
जब आप च्युइंग गम चबाते हैं तो कुछ ही देर बाद आपको भूख लगने लग जाती है. जब ऐसा होता है तो आप हद से ज्यादा खाना शुरू कर देते हैं. यह एक ऐसी बुरी आदत है जिसे अगर सुधारा न जाए तो कुछ ही समय में आप मोटापे का शिकार हो जाते हैं.
पेट खराब होने का खतरा
कई बार हम शुगर फ्री गम चबाना शुरू कर देते हैं क्योंकि हमें लगता है कि यह हेल्दी है. बता दें शुगर फ्री च्युइंग गम में सोर्बिटोल और ऐस्पार्टेम पाया जाता है जिस वजह से आपका पेट खराब होने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर दिख रहे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, शरीर में हो रही आयोडीन की कमी की तरफ करते हैं इशारा
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.