Dahi Baingan Recipe: बोरिंग बैंगन को दें जायकेदार ट्विस्ट, सबको आएगा पसंद
Dahi Baingan Recipe: गर्मी में कुछ ठंडा और टेस्टी खाना चाहते हैं तो बनाएं ये झटपट दही बैंगन. नापसंद करने वाले भी अब चाटेंगे उंगलियां .
By Shinki Singh | June 13, 2025 6:47 PM
Dahi Baingan Recipe : क्या आपके बच्चे या घरवाले बैंगन का नाम सुनते ही नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं. क्या आप भी बैंगन की एक ही तरह की सब्जी खाकर ऊब चुकी हैं. अगर हां तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दही बैंगन की ऐसी लाजवाब रेसिपी जो बोरिंग बैंगन को एक जायकेदार और चटपटा ट्विस्ट देगी. यह न सिर्फ बनाने में बेहद आसान है बल्कि इसका स्वाद ऐसा है कि बड़े हो या बच्चे सभी उंगलियां चाटते रह जाएंगे. गर्मी के मौसम में ठंडा-ठंडा दही बैंगन आपके खाने का स्वाद दोगुना कर देगा और आपके डाइनिंग टेबल पर सबकी पसंद बन जाएगा.
सामग्री
बैंगन (लंबे या गोल पतले कटे हुए): 2 मीडियम
दही (फेंटा हुआ): 1 कप
तेल: 2-3 टेबलस्पून (तलने के लिए)
राई (सरसों): ½ टीस्पून
करी पत्ते: 6-8
हरी मिर्च (बारीक कटी): 1
लाल मिर्च पाउडर: ½ टीस्पून
हल्दी पाउडर: ¼ टीस्पून
जीरा पाउडर: ½ टीस्पून
नमक: स्वादानुसार
धनिया पत्ती: सजावट के लिए
बनाने की विधि
बैंगन फ्राय करें: कटे हुए बैंगन के स्लाइस को नमक लगाकर हल्का तल लें जब तक वो सुनहरे और क्रिस्पी न हो जाएं. टिशू पेपर पर निकाल लें.
दही तैयार करें: दही को अच्छे से फेंटें, उसमें थोड़ा सा नमक, जीरा पाउडर और हल्दी पाउडर मिलाएं.
तड़का बनाएं: एक छोटे पैन में 1 टेबलस्पून तेल गर्म करें. उसमें राई डालें चटकने के बाद करी पत्ते और हरी मिर्च डालें. फिर हल्का सा लाल मिर्च पाउडर डालें.
मिक्सिंग: एक सर्विंग प्लेट में फेंटा हुआ दही डालें उस पर फ्राय किए हुए बैंगन सजाएं. ऊपर से तड़का डालें.