Dahi Bhalla Papdi Chaat: स्ट्रीट स्टाइल दही भल्ला पापड़ी चाट बनाएं अब घर पर, जानें विधि
Dahi Bhalla Papdi Chaat: जब भी कुछ ठंडा, चटपटा और मसालेदार खाने का मन हो, तो दही भल्ला पापड़ी चाट सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इसमें दही की ठंडक, पापड़ी की कुरकुराहट और चटनी का मजेदार स्वाद होता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
By Priya Gupta | July 13, 2025 10:32 AM
Dahi Bhalla Papdi Chaat: चाट तो आपने कई तरह के खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको दही भल्ला चाट की रेसिपी के बारे में बताएंगे. दही भल्ला पापड़ी चाट भारत की हर गलियों में मिलने वाला एक बहुत ही पसंदीदा स्ट्रीट फूड है. ये चाट बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आती है. इसमें दही की ठंडक, पापड़ी की कुरकुराहट, भल्लों की नरमी और चटनी के तीखे-मीठे स्वाद का मजेदार मिश्रण होता है. तो आइए जानते हैं कि इस मजेदार और चटपटी चाट को घर पर कैसे बनाया जा सकता है.
दही भल्ला पापड़ी चाट बनाने के लिए सामग्री
उड़द दाल – 1 कप (रातभर भिगोकर पीसी हुई)
नमक, अदरक, हरी मिर्च – 1 टुकड़ा (गार्निश किया हुआ)