Dahi Parwal: परवल की सब्जी खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ये खास रेसिपी, जानिए बनाने की विधि
Dahi Parwal: दही तड़का और आलू दही की सब्जी बनाकर बोर गए हैं, तो इस आर्टिकल में दही परवल की सब्जी बनाने की खास रेसिपी के बारे में बताने जा रहें है, जिसे घर के सदस्य उंगलियां चाटते हुए खाएंगे.
By Priya Gupta | May 17, 2025 1:59 PM
Dahi Parwal: दही तड़का और दही आलू तो बहुत लोग खाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी दही के साथ परवल की सब्जी बनाई है? अगर नहीं, तो ये एक नया और बहुत ही टेस्टी डिश है. परवल हल्का और पौष्टिक सब्जी है. जब इसे दही के साथ बनाया जाता है, तो इसका स्वाद और भी ज्यादा अच्छा और अलग हो जाता है. इसे बनाना बहुत ही आसान होता है. इसलिए अगर आप बिना देर किए कुछ टेस्टी और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो दही परवल जरूर बनाएं. इस आर्टिकल में दही परवल की सब्जी बनाने की विधि के बारे में बताया गया है.