Daily Wear Payal Design: पायल की आवाज से झूम जाएगा पिया जी का मन, आज ही बनवाए ये डेली वियर डिजाइन 

Daily Wear Payal Design: कई बार घर में पहनने के लिये लोगों को पायल नहीं मिलती है, और अगर मिलती भी है तो डिजाइन पसंद नहीं आती है. तो आइए आज आपको डेली पहनने के लिये कुछ पायल के डिजाइन जो पहनने में भी काफी आरामदायक है और खूबसूरत भी.

By Prerna | July 1, 2025 1:43 PM
an image

Daily Wear Payal Design: बारिश का समय में पायल बहुत ही मधुर आवाज में कुछ कहते हैं. जो भी लोग पायल पहनते हैं वो एक अलग ही संदेश देते हैं. अगर घर की बेटियाँ पायल पहन लें तो पूरे घर में खुशियों कि झंकार गुंजती हैं, अगर महिलाएं पहन लें तो शांति के साथ ये आवाज पूरे घर के महुल में शांति ला देती है. कई बार घर में पहनने के लिये लोगों को पायल नहीं मिलती है, और अगर मिलती भी है तो डिजाइन पसंद नहीं आती है. तो आइए आज आपको डेली पहनने के लिये कुछ पायल के डिजाइन जो पहनने में भी काफी आरामदायक है और खूबसूरत भी. 

स्नैक पायल डिजाइन

स्नैक डिजाइन वाले पायल घर में पहनने के लिये काफी आरामदायक होते हैं, क्योंकि इसमें ज्यादा वजन नहीं होता है. इसमें ज्यादा मीनाकारी भी नहीं की होती है. जिसके लकरण आप इस रात में पहन कर आराम से सो सकते हैं. 

आम डिजाइन पायल

चेन वाली पायल में छोटे-छोटे आम के डिजाइन में नग लगे होते हैं जो कि पैरों कि खूबसूरती को काफी बढ़ा देते हैं. इस पायल को बंद करने वाली जगह में कुछ छोटे से घुंगरू लगे होते हैं. जो कि काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. 

घुंघरू डिजाइन पायल 

अगर घर में आपके छोटे-छोटे बच्चे हैं तो उनके लिये आप घुंघरू वाले पायल बनवा सकते हैं. यूं तो इसके कई फायदे हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि घर में छोटे बच्चे कई बार इधर उधर चले जाते हैं तो ये पायल कि आवाज से पता चलेग की वो कहां है. 

चेन डिजाइन पायल 

ये डिजाइन बहुत ही मिनमल होते है और डेली वियर के लिये काफी ज्यादा परफेक्ट होते हैं. इसे साफ करना भी काफी आसान होता है. ये पैरों में बिल्कुल भी भारी नहीं लगते हैं. 

लटकन  डिजाइन पायल 

पतली चेन वाली पायल में अगर लटकन लागि हो तो क्या ही बात हो. इस तरह के डिजाइन जो नई दुल्हन लेकिन उन्हें भारी पायल पहनने में दिक्कत हो रही है तो वो ये पायल आराम से पहन सकती हैं. ये डिजाइन काफी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे. 

यह भी पढ़ें: Sawan 2025: बेटी को ससुराल में भिजवाएं ये साड़ियां, हर कोई करेगा तारीफ

यह भी पढ़ें: प्यार से हाथों में पहनेगी साजन के नाम के कंगन, हर तो कोई करेगा तारीफ

यह भी पढ़ें: Ready To Wear Saree: 2 मिनट में पहनें और छा जाएं, सावन के लिए बेस्ट है रेडी-टू-वियर साड़ी लुक्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version