Dalia Poha Recipe: जब से खाया है सुबह का नाश्ता बना सभी का फेवरेट, जानें कैसे बनाएं परफेक्ट दलिया पोहा
Dalia Poha Recipe: दलिया पोहा स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. यह न केवल झटपट बन जाता है, बल्कि दिनभर एनर्जी से भरपूर बनाए रखने में भी मदद करता है. अगर आपने इसे अब तक ट्राई नहीं किया है, तो एक बार जरूर बनाकर देखें.
By Saurabh Poddar | July 18, 2025 9:18 PM
Dalia Poha Recipe: अगर आप दिन की शुरुआत किसी हेल्दी और स्वादिष्ट नाश्ते से करना चाहते हैं, तो दलिया पोहा एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह एक लो-कैलोरी, हाई-फाइबर और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर रेसिपी है, जो वजन घटाने में मदद करती है और पेट को लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराती है. दलिया पोहा खासकर उन लोगों के लिए एक परफेक्ट नाश्ता है जो अपने डाइट को हेल्दी और हल्का रखना चाहते हैं. यह एक ऐसी डिश है जिसे काफी कम समय में तैयार किया जा सकता है जिस वजह से ऑफिस जाने या बच्चों को स्कूल भेजने से पहले भी आप उन्हें यह खिला सकती हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की आसान रेसिपी.
एक कढ़ाई में 1 चम्मच तेल गर्म करें और उसमें दलिया डालकर धीमी आंच पर हल्का सुनहरा होने तक भून लें. जब दलिया हल्का भूरा हो जाए तो गैस बंद कर दें और एक तरफ रख दें.
अब उसी कढ़ाई में मूंगफली के दाने डालकर कुरकुरा होने तक सेंक लें और अलग निकाल लें.
इसके बाद कढ़ाई में थोड़ा तेल डालें. जब तेल गरम हो जाए तो उसमें सरसों के दाने डालें. इसके चटकने के बाद करी पत्ते, हरी मिर्च और प्याज डालें. अब प्याज को हल्का सुनहरा होने तक भूनें.
अब टमाटर, मटर और हल्दी डालें और इन्हें अच्छे से मिलाएं. 2 से 3 मिनट तक पकने दें जब तक मटर नरम न हो जाए.
अब इसमें भुना हुआ दलिया और 2 कप पानी डालें. इसके बाद नमक मिलाएं और इसे ढककर 10 से 12 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं. इसे बीच-बीच में चलाते रहें ताकि दलिया तले में न लगे.
जब दलिया पूरी तरह से पक जाए और पानी सूख जाए तो इसमें भुनी मूंगफली, नींबू का रस और हरा धनिया मिलाएं.
गर्मागर्म दलिया पोहा को हरी धनिया से सजाकर सर्व करें. आप इसके साथ दही या अचार भी परोस सकते हैं.