Dark lips Home Remedies: काले होठों से पाएं छुटकारा, इन टिप्स से वापस पाएं गुलाबी रंगत

Dark lips Home Remedies: अगर आप भी चाहते हैं कि आपके होठों पर गुलाबी रंगत वापस आ जायें तो इन ट्रिक्स को जरुर अपनायें.

By Shinki Singh | March 22, 2025 5:21 PM
feature

Dark lips Home Remedies: कई लोगों का मानना ​​है कि हर दिन लिपस्टिक लगाने से होंठ काले हो जाते हैं. लेकिन इस बात का कहीं कोई प्रमाण नहीं मिला है कि लिपस्टिक लगाने से आपके होंठ काले हो जाएंगे. हालांकि आप सनस्क्रीन का प्रयोग नहीं करते हैं. धूम्रपान अधिक करते हैं तो आपके होंठ काले हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप अपने काले होंठों को लिपस्टिक से ढकने की कोशिश करतें हैं तो वह बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगेंगे. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके होठों पर गुलाबी रंगत वापस आ जायें तो इन ट्रिक्स को जरुर अपनायें.

नींबू का रस और शहद

फटे होंठों की समस्या को खत्म करने और होंठों की गुलाबी चमक वापस लाने के लिए आप नींबू के रस और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू को गोल टुकड़ों में काट लें.नींबू के ऊपर शहद डालें. इस बार नींबू और शहद को अपने होठों पर रगड़ते रहें. रात को सोने से पहले ऐसा करें. अपने होंठ आपको धोने की कोई जरूरत नहीं. ऐसा लगातार 30 दिनों तक करने पर आपके होठों की गुलाबी रंगत वापस आ जाएगी.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा में स्किन के घावों को ठीक करने की क्षमता होती है. दिन में दो बार अपने होठों पर एलोवेरा जेल लगाने से होंठों का कालापन आसानी से दूर हो जाएगा. एलोवेरा जेल पिगमेंटेशन की समस्या को खत्म करता है. अपने होठों पर ताजा एलोवेरा जेल लगाएं. इसे बीस मिनट तक रखें जब यह सूख जाए तो इसे पानी से धो लें.फिर आप देंखे कैसे खिल उठेगा आपका चेहरा.

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

चुकंदर का रस

अपने होठों को प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर के रस की मदद लें. चुकंदर का रस लगाने से आपके होंठों की नमी बरकरार रहेगी और वे आसानी से फटने से बचेंगे. दो चम्मच चुकंदर के रस को नारियल के तेल में मिलाएं. इस मिश्रण को अपने होठों पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं. इसका इस्तेमाल सप्ताह में दो या तीन बार करने से आपके होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे. नारियल का तेल भी होठों का कालापन दूर करने के लिए उपयोगी है.

Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है और किसी भी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version