नारियल तेल और चीनी
काले होठों से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल और चीनी को मिलाकर एक स्क्रब तैयार कर सकते हैं. फिर इससे नियमित अपने होठों पर स्क्रब करें. यह आपके होठों के कालापन को दूर कर मॉइस्चराइज करने और उन्हें पिंक बनाने में मदद करेगा.
गुलाब की पंखुड़ियां
होठों को नेचुरल गुलाबी करने के लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर अपने होठों पर कुछ मिनटों के लिए लगाएं और फिर धो लें. गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होते हैं जो आपके होठों को पिंक और मॉइस्चराइज बनाने में मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: Facial Hair Removal Home Remedy : बिना दर्द के हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल और पाएं नेचुरल ग्लो
नींबू और शहद
काले होठों पर आप नींबू के रस और शहद को मिलाकर लगा सकते हैं. नींबू के रस में विटामिन सी होता है जो आपके होठों को पिंक बनाने में मदद करेगा, जबकि शहद आपके होठों को मॉइस्चराइज करने में फायदेमंद होगा.
चुकंदर के रस
होठों को साफ और नैचुरली पिंक करने के लिए चुकंदर का रस अपने होठों पर लगाएं. चुकंदर में बीटालेन नामक एक पिगमेंट होता है जो आपके होठों को पिंक और चमकदार बनाने में बहुत मददगार होता है. इसके साथ ही यह आपके होठों को हाइड्रेट भी करेगा.
ये भी पढ़ें: Jayphal For Skincare: जायफल के इस्तेमाल से लाएं चेहरे पर निखार, ऐसे करें इस्तेमाल