Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

Dates Milkshake Recipe: खजूर मिल्क शेक एक स्वादिष्ट और पौष्टिक ड्रिंक है, जो थकान मिटाकर शरीर को एनर्जी देने में मदद करता है. इसमें आयरन, फाइबर और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो कि हेल्थ के लिए बहुत अच्छा साबित होता है.

By Priya Gupta | May 19, 2025 4:56 PM
an image

Dates Milkshake Recipe: अगर आप दिनभर की थकान से राहत पाना चाहते हैं या सुबह को एनर्जी से भरपूर बनाना चाहते हैं, तो खजूर मिल्कशेक एक बेहतरीन हेल्दी ड्रिंक साबित होगा. क्योंकि खजूर में आयरन, फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते है. ये हमारे हेल्थ के लिए बहुत लाभकारी भी है. दूध और खजूर का शेक स्वाद में जितना लाजवाब होता है, उतना ही ये शरीर को ताजगी भी देता है. खासकर ये बच्चों, ऑफिस जाने वाले लोगों और हेल्थ का ध्यान रखने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में खजूर मिल्क शेक घर में बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं. 

डेट्स मिल्क शेक बनाने की सामग्री  

  • खजूर (Dates) – 10-12 
  • दूध – 2 कप (ठंडा उबला हुआ)
  • बादाम/काजू – 4-5 (सजाने के लिए)
  • चीनी – स्वादानुसार 
  • बर्फ के टुकड़े – 4-5

यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि

यह भी पढ़ें: Soya Chilli Recipe: वेज होते हुए भी देगा नॉनवेज जैसा स्वाद, घर पर बनाएं चटपटी सोया चिली

डेट्स मिल्क शेक बनाने की विधि 

  • सबसे पहले खजूर के बीज निकाल लें,फिर इसे 15-20 मिनट गर्म दूध में भिगो दें. 
  • अब मिक्सर जार में खजूर, बादाम/काजू और थोड़ा दूध डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें. 
  • फिर इसमें चीनी और बर्फ डालकर 1 मिनट तक ब्लेंड करें. 
  • अब तैयार हुए शेक को कांच या किसी भी गिलास में डालें और ऊपर से बारीक कटे मेवे (काजू, बादाम) से सजाएं. 

यह भी पढ़ें: Paneer Manchurian: पार्टी हो या संडे स्पेशल, घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वादिष्ट पनीर मंचूरियन 

यह भी पढ़ें: Arbi Ke Patte Ki Sabji: सेहत के साथ-साथ स्वाद का भी मजा, देसी तरीके से बनाएं अरबी के पत्ते की सब्जी 

यह भी पढ़ें: Gud Rasgulla Recipe: चीनी के रसगुल्ले खाते-खाते हो गए है बोर, तो बनाएं गुड़ के रसगुल्ले, जानें विधि 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version