Death Anniversary: ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जो हमारे देश के 11वें राष्ट्रपति थे. उन्हें मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है. अब्दुल कलाम केवल राष्ट्रपति ही नहीं, बल्कि एक महान वैज्ञानिक और इंजीनियर भी थे. 1974 में भारत के पहले परमाणु परीक्षण के बाद, 1998 में पोखरान-द्वितीय परमाणु परीक्षण में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इन्होंने चार दशकों तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में काम किया. उन्होंने भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी वजह से भारत में बैलेस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी का विकास हुआ. उन्होंने हमें सिखाया कि चाहे जीवन में कैसी भी परिस्थितियाँ क्यों न हों, यदि आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लें तो आप उसे जरूर पूरा करेंगे. आज हम अब्दुल कलाम के विचारों जो आज भी युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं के बारे में जानेंगें.
संबंधित खबर
और खबरें