Decor Ideas: सजाएं अपने लिविंग रूम को कुछ खास अंदाज में, मेहमान देखकर रह जाएंगे हैरान

Decor Ideas: घर का सबसे खास हिस्सा होता है लिविंग रूम, जहां आप मेहमानों का स्वागत करते हैं, परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. इस रूम के लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.

By Sweta Vaidya | July 17, 2025 2:51 PM
an image

Decor Ideas: हर किसी का सपना होता है एक सुंदर घर बनाने का जिसमें सुख-शांति रहे. घर बनाने में व्यक्ति अपना पूरा जीवन और मेहनत की कमाई लगा देता है. घर का सबसे खास हिस्सा होता है लिविंग रूम, जहां आप मेहमानों का स्वागत करते हैं, परिवार के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. इस रूम को लोग बड़े शौक से सजाते हैं. इसलिए इस कमरे का डेकोर ऐसा होना चाहिए जो खूबसूरत भी लगे और जिसे देख लोग आपकी तारीफ भी करें. इस आर्टिकल में आप बेहतरीन और आसान लिविंग रूम डेकोर आइडियाज जो आपके लिविंग रूम को देंगे एक नया लुक ट्राई कर सकते हैं. 

स्टाइलिश और कंफर्टेबल फर्नीचर रखें

लिविंग रूम में फर्नीचर तो सभी लोग रखते हैं. अगर आप भी लिविंग रूम के लुक को चेंज करना चाहते हैं तो आप सोफा ऐसे फर्नीचर रखें जो देखने में मॉडर्न हो और बैठने में आरामदायक भी रहे. 

प्लांट और ग्रीनरी से पाएं फ्रेश लुक 

आप लिविंग रूम को फ्रेश लुक देने के लिए आप प्लांट को लगा सकते हैं. आप लिविंग रूम में इंडोर प्लांट्स को लगाएं. ये रूम को एक सुंदर लुक देने में मदद करते हैं. 

कवर से इस तरह सजाएं

आप रूम को डेकोरेट करने के लिए कुशन कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे कवर का इस्तेमाल करें जो आपके रूम के कलर के साथ जाए. आप फ्लोर पर एक अच्छा सा रग या कारपेट रखें जो आपके फर्नीचर से मैच करता हो. ये रूम को एक कंप्लीट लुक देता है. 

दीवार पर मिरर और लाइटिंग लगाएं 

रूम को सुंदर बनाने के लिए आप दीवार पर मिरर लगा सकते हैं. आप रूम में खूबसूरत लुक चाहते हैं तो आप ऐसी लाइटिंग का इस्तेमाल करें जो सॉफ्ट और वॉर्म हो. 

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: मानसून में खाने की चीजों को खराब होने से बचाएं, स्टोरेज के लिए अपनाएं ये टिप्स

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version