Decor Tips : सिर्फ कुछ बदलावों से पाएं इंस्टा-वर्थी रूम, कीजिए फॉलो

Decor Tips : रूम की सजावट को एस्थेटिक बनाने के लिए महंगे आइटम्स की ज़रूरत नहीं होती. केवल थोड़े से क्रिएटिव शिफ्टिंग और सही प्लेसमेंट से आप अपने स्पेस को एक नया और ताजगी भरा लुक दे सकते हैं.

By Ashi Goyal | April 25, 2025 10:40 PM
an image

Decor Tips : अगर आप अपने कमरे की सजावट को नया रूप देना चाहते हैं, तो उसके लिए बड़े बदलाव की ज़रूरत नहीं होती. केवल कुछ चीजों को सही जगह पर शिफ्ट करके और हल्के से टच-अप से ही आप अपने रूम को एस्थेटिक और खूबसूरत बना सकते हैं. एस्थेटिक डेकोर का मतलब होता है ऐसा वातावरण जो देखने में सुकून देने वाला और खूबसूरती से भरा हो. आइए जानें आसान डेकोर टिप्स जिनसे आप अपने रूम को दे सकते हैं एक नया स्टाइलिश लुक:-

– फर्नीचर की नई पोजीशनिंग करें

अक्सर हम फर्नीचर को एक ही जगह पर सालों तक रखते हैं, जिससे कमरा एक जैसा दिखता रहता है. फर्नीचर को शिफ्ट करके आप न सिर्फ स्पेस को और खुला बना सकते हैं, बल्कि कमरे में एक नया फील भी ला सकते हैं. सोफा, बेड या टेबल को किसी कोने से सेंटर या सेंटर से दीवार के पास शिफ्ट करना काफी प्रभावी हो सकता है.

– लाइटिंग को करें क्रिएटिव

एस्थेटिक रूम के लिए लाइटिंग बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. आप सिंपल बल्ब की जगह वॉर्म लाइट, फेयरी लाइट्स या फ्लोर लैंप का इस्तेमाल करें. इन लाइट्स को अलग-अलग जगह शिफ्ट करके आप माहौल को बदल सकते हैं. बेड के पास या किताबों की शेल्फ पर लाइट लगाने से कमरे में एक सॉफ्ट और खूबसूरत लुक आता है.

– दीवारों को दें नया रूप

दीवारों की सजावट रूम के पूरे वाइब को बदल सकती है. आप वॉल आर्ट, फ्रेम्स, मैकरमे या पोस्टर को एक नई जगह शिफ्ट करें. दीवार पर एक गैलरी वॉल बनाना भी अच्छा आइडिया है.अगर मुमकिन हो, तो एक दीवार पर हल्का सा रंग या टेक्सचर पेंट भी एस्थेटिक टच देता है.

– इनडोर प्लांट्स की सही प्लेसमेंट करें

इनडोर प्लांट्स न केवल ताजगी लाते हैं बल्कि एक नेचुरल एस्थेटिक भी क्रिएट करते हैं. लेकिन इन्हें सही जगह पर रखना जरूरी है. खिड़की के पास, बुक शेल्फ पर या कॉर्नर टेबल पर प्लांट्स को शिफ्ट करें. कुछ लटकने वाले प्लांट्स जैसे मनी प्लांट या पॉथोस भी रूम को खूबसूरत बनाते हैं.

– टेक्सटाइल्स को बदलें या री-अरेंज करें

कमरे में यूज़ होने वाले पर्दे, कुशन, बेडशीट और रग्स अगर एक ही पैटर्न या रंग में हैं, तो उन्हें शिफ्ट या मिक्स-मैच करें. आप अलग-अलग रंगों के कुशन एक साथ लगाकर एक वाइब्रेंट लुक दे सकते हैं. बेड के फुट पर फोल्डेड थ्रो ब्लैंकेट रखने से भी रूम को एक कोज़ी एस्थेटिक मिलता है.

यह भी पढ़ें : Summer Travelling Tips : गर्मी में करते है रोजाना सफर, हमेशा बैग में रखें ये खास चीजें

यह भी पढ़ें : Tounge Twister Dialogue : रोजाना प्रैक्टिस करें ये 10 टंग ट्विस्टर डायलॉग, प्रोनन्सिएशन होगी अच्छी

यह भी पढ़ें : Cleaning Tips : गर्मी के मौसम में सफाई है बेहद जरूरी, ऐसे करें शुरू सारे मच्छर भाग जाएंगे

रूम की सजावट को एस्थेटिक बनाने के लिए महंगे आइटम्स की ज़रूरत नहीं होती. केवल थोड़े से क्रिएटिव शिफ्टिंग और सही प्लेसमेंट से आप अपने स्पेस को एक नया और ताजगी भरा लुक दे सकते हैं. इन आसान टिप्स को आज़माएं और देखें कैसे आपका कमरा एक सुंदर और सुकून देने वाली जगह में बदल जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version