नमक और सरसों का तेल
अगर आप अपने दांतों को सफेद और चमकदार बनाना चाहते हैं तो आपको नमक और सरसों के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको सरसों के तेल में चुटकीभर नमक डाल देना होगा. अब इससे अपने अपने दांतों की अच्छे से मसाज करें. इसके नियमित इस्तेमाल से आपके दांतों से पीलापन हट सकता है.
हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे
ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां
बेकिंग सोडा और नींबू का रस
दांतों को सफेद बनाने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिला लेना होगा. नियमित तौर पर इससे मसाज करने से आपके दांतों पर जमा हुआ पीलापन दूर हो सकता है.
नीम के दातुन का इस्तेमाल
अगर आप अपने दांतों के साथ ही मसूड़ों का भी ख्याल रखना चाहते हैं तो आपको नीम के दातुन का इस्तेमाल करना चाहिए. नीम के दातुन से दांतों को घिसने से आपके दांत एकबार फिर से सफेद और खूबसूरत हो सकते हैं.
चारकोल का पाउडर
अगर आप अपने दांतों को कीड़े लगने और कैविटी से बचाकर रखना चाहते हैं तो आपको चारकोल पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल से आपके दांतों में कैविटी पैदा करने वाले बैक्टीरिया से बचने में मदद मिलती है. केवल यहीं नहीं, इसके इस्तेमाल से आपके मसूड़े भी हेल्दी रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या होता है जब आप हर रात सोने से पहले चबाते हैं 2 इलायची, जानें चौंकाने वाले फायदे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.