Dev Deepawali: देव दिपावली पर घर में रखें में चांदी के सिक्के पाएं लक्ष्मी का आशीर्वाद
Dev Deepawali: देव दीपावली पर चांदी का सिक्का घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में समृद्धि आती है. जानिए इसे सही स्थान पर कैसे रखें और पूजा में इसका महत्व.
By Rinki Singh | October 29, 2024 7:05 AM
Dev Deepawali: देव दीपावली कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है इस बार 15 नवंबर को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, देव दीपावली का पर्व त्रिपुरासुर नाम के असुर भगवान शिव के हाथों वध होने की खुशी में मनाया जाता है. इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध कर देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी. इसी खुशी देवताओं दीप जलाएं और उत्सव मनाया, और तभी से यह परंपरा चली आ रही है. इस दिन लोग गंगा स्नान करके, दीपदान करते है, शिवजी की पूजा करते है. इस मौके पर लोग अपने घरों में चांदी के सिक्के रखते है जिससे उनके घर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे चलिए जानते है. कि चांदी के सिक्के को घर में कहां रखना शुभ है. मान्यता है कि इस दिन यदि चांदी का सिक्का घर में रखा जाए, तो यह समृद्धि और खुशहाली लाता है. इस लेख में जानेंगे चांदी का सिक्का रखने के लाभ, इसके सही स्थान, और रखने का तरीका.
चांदी का सिक्का कहां रखें?
देव दीपावली पर चांदी का सिक्का रखने के लिए सबसे सही जगह पूजा घर समझता है पूजा स्थान पर चांदी का सिक्का रखने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
चांदी का सिक्का आलमारी में रखा जाए, तो घर में उन्नति आती है. तिजोरी को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए क्योंकि यह दिशा स्थिरता और धन-संपत्ति का प्रतीक है. चांदी का सिक्का तिजोरी में रखने से न केवल आर्थिक वृद्धि होती है, यह घर की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाता है.
चांदी का सिक्का कहां रखें
देव दीपावली के दिन चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है. पूजा से पहले इसे गंगाजल से साफ करना चाहिए ताकि यह शुद्ध और पवित्र हो जाए. इसके बाद इस पर हल्दी और चावल अर्पित करें और इसे लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थान या तिजोरी में रखें.
देव दीपावली पर चांदी का सिक्का घर में रखने का क्या महत्व है?
देव दीपावली पर चांदी का सिक्का घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर में समृद्धि और खुशहाली आती है. इसे पूजा घर या तिजोरी में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है, जिससे आर्थिक स्थिरता बनी रहती है.
देव दीपावली पर चांदी का सिक्का कहां रखें
देव दीपावली पर चांदी का सिक्का पूजा घर या तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है. इसे तिजोरी में दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखने से आर्थिक उन्नति होती है और घर में स्थिरता बनी रहती है.