Devi Parvati Names for Baby Girl: अपनी बिटिया का रखें मां पार्वती से प्रभावित ये नाम
Devi Parvati Names for Baby Girl: अगर आपके घर भी नन्ही-सी बिटिया ने जन्म लिया है और आप उसके लिए एक अच्छे नाम की तलाश कर रहें हैं तो नीचे आपकी मदद के लिए मां पार्वती के नामों से प्रभावित कुछ नामों की सूची दी गई है.
By Tanvi | July 30, 2024 3:35 PM
Devi Parvati Names for Baby Girl: घर में जब किसी शिशु का जन्म होता है, तो घर की रंगत ही बदल जाती है. चारों ओर खुशी का माहौल नजर आता है. इस खुशी के माहौल के बीच, सभी लोग बच्चे का नाम क्या रखा जाए, इसकी चर्चा भी करते रहतें हैं. हिन्दू धर्म में बेटी के जन्म को देवी के आगमन के साथ जोड़ा जाता है. बेटी का जन्म होने पर कई लोग कहते हैं कि वो लोग नसीब वाले होते हैं, जिनके घर बेटी के रूप में देवी का आगमन होता है.
सावन के पावन महीने की शुरुआत भी हो गई है, ऐसे में अगर आपके घर नन्ही सी बिटिया का जन्म हुआ है, तो आप अपनी बिटिया का माता पार्वती से प्रभावित ये नाम रख सकतें हैं.
Baby Girl Name List
अपर्णा – तपस्या करने वाली स्त्री को अपर्णा नाम से पुकारा जाता है.
गौरी – माता पार्वती को गौरी नाम से भी पुकारा जाता है.
जया – विजय का प्रतीक.
कौशिकी – यह नाम देवी पार्वती का प्रतीक है.
कृतिका – यह नाम समर्पण का प्रतीक है.
रुद्राणी – शिव की पत्नी यानि मां पार्वती को इस नाम से पुकारा जाता है.