Dhanteras 2024: दीपोत्सव के पांच दिवसीय त्योहार में सबसे पहले धनतेरस का दिन आता है. धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन और फिर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 29 अक्टूबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इसके लिए लोगों ने पहले से सोना चांदी की बुकिंग कर ली है. जिसे वो धनतेरस पर घर लेकर आएंगे. इस दिन देवी लक्ष्मी के साथ भगवान धन्वंतरि की भी पूजा की जाती है.
मान्यता है कि अगर इस दिन सोने और चांदी के आभूषण खरीदे जाएं तो यह बहुत शुभ होता है. इसी वजह से लोग धनतेरस के दिन आभूषण खरीदते हैं। वैसे तो इस दिन ज्यादातर लोग सोना खरीदते हैं, लेकिन अगर आपका बजट ठीक नहीं है तो आप चांदी के आभूषण भी खरीद सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे चांदी के आभूषण दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप 2000 रुपये में भी खरीद सकते हैं. ये सभी आभूषण रोजाना पहनने के लिए भी परफेक्ट हैं.
also read: Vastu for Key: चाबियां रखने की क्या है सही जगह, नहीं जानते तो जरूर पढ़ें
पायल
हर महिला पायल पहनना पसंद करती है. ये भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं. अगर आपके पास बजट की कमी है, तो भारी पायल की बजाय हल्की पायल खरीदना बेहतर है. आजकल बाजार में हल्की पायल के कई खूबसूरत डिजाइन उपलब्ध हैं.
बिछिया
अगर आप शादीशुदा हैं, तो धनतेरस के शुभ दिन अपने लिए बिछिया खरीदें. शादीशुदा महिलाओं के लिए बिछिया बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसे बहुत कम पैसे खर्च करके खरीदा जा सकता है. ऐसे में आप इसे खरीद सकते हैं.
also read: Diwali 2024: दीपावली पर दीया जलानें का क्या है महत्व, जानें अहम बातें
अंगूठी
धनतेरस पर वैसे तो सोने चांदी की खरीदारी करना शुभ होता है, लेकिन बढ़ते सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आर सोने की अंगूठियां फिरहाल अगर आपके बजट से बाहर है तो ऐसे में आप चांदी की अंगूठी खरीद सकते हैं. चांदी की अंगूठियों पर पत्थर जड़े हों, तो यह और भी खूबसूरत साथ शुभ माना जाएगा. हीरे भी काफी महंगे होते हैं, इसलिए पत्थरों से जड़ी ऐसी चांदी की अंगूठी खरीदें और त्योहार मनाएं.
पेंडेंट
गले में चांदी का पेंडेंट बहुत अच्छा लगता है. इसे काले धागे के साथ भी पहना जा सकता है. अगर आपके घर में कोई बच्चा है, तो उसके लिए भगवान की तस्वीर वाला पेंडेंट खरीदें. इसे भी सिर्फ 2 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है.
also read: Dhanteras 2024: कौन हैं भगवान धन्वंतरि? दिवाली के दो दिन पहले क्यों होती है इनकी पूजा
ब्रेसलेट
आप इस धनतेरस पर हाथ के लिए चेन वाला ब्रेसलेट घर ला सकते हैं. चांदी का ब्रेसलेट आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा. इसे खरीदते समय ध्यान रखें कि इसमें स्टोन जड़े हों, ताकि इसका लुक खूबसूरत लगे.
चेन
आजकल लड़कियों के साथ-साथ लड़के भी गले में चेन पहनने के शौकीन हैं. ऐसे में आप भी इस धनतेरस पर चांदी की चेन घर ला सकते हैं. जरूरी नहीं है कि चेन भारी हो, आपको मार्केट में हल्की चेन 2 हजार रुपए तक में आसानी से मिल जाएगी.
Trending Video
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई