Dhokla Recipe: सुबह हो या शाम, हर मौके पर बनाएं ये टेस्टी ढोकला
Dhokla Recipe: ढोकला एक लोकप्रिय गुजराती डिश है, जिसे पूरे भारत में पसंद किया जाता है. बेसन से बने ढोकले के अलावा आप कॉर्न फ्लोर और बेसन मिलाकर टेस्टी और हेल्दी कॉर्न ढोकला बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में विस्तार से.
By Priya Gupta | June 2, 2025 2:58 PM
Dhokla Recipe: ढोकला एक गुजराती डिश है. लेकिन इसे पूरे भारत में बड़े ही चाव से खाया जाता है. चाहे सुबह का नाश्ता हो या शाम का, हर समय के लिए ढोकला एक अच्छा डिश साबित होता है. ऐसे में आपने बेसन का ढोकला तो खाया ही होगा. लेकिन इस आर्टिकल में ढोकला को दूसरी तरह बनाने के बारे में बताएंगे. आप कॉर्न के आटे का कॉर्न ढोकला बना सकते हैं. यह हल्का-फुल्का नाश्ता न केवल स्वाद में टेस्टी है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी लाभकारी माना जाता है. कॉर्न ढोकला खाने में नरम, हल्का मीठा और तीखेपन से भरपूर होता है, जो कि बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए उपयुक्त है. ऐसे में आइए इसे बनाने की विधि के बारे में जानते हैं.