तरबूज
तरबूज में 90% से अधिक पानी होता है, जिसके कारण गर्मी के दिनों में लोग इसे खूब खाते हैं. लेकिन यह फल डायबिटीज मरीजों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसमें नेचुरल शुगर की मात्रा अधिक होती है, जिसके कारण यह रक्त में शुगर लेवल को तेजी से बढ़ाता है. तरबूज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 72 होता है, जो शुगर पेशेंट के लिए खतरनाक है.
ये भी पढ़ें: Diabetes and Weight Loss Superfoods: डायबटीज और वजन कम करने के लिए ये सुपरफूड है वरदान
अंगूर
अंगूर में उच्च मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और चीनी होती है, जो डायबिटीज मरीजों के लिए हानिकारक हो सकती है. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (जीआई) स्तर 59 है, जिससे रक्त में शुगर की मात्रा अनियंत्रित हो सकती है.
आम
आम का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 60 होता है. यह शरीर में शुगर लेवल को बढ़ाने का काम करता है. इसमें मौजूद नेचुरल शुगर मधुमेह के मरीजों के लिए नुकसानदायक साबित होता है. इसलिए डायबिटीज के मरीज को आम से परहेज करना चाहिए.
केला
केला पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है. इसके बावजूद यह डायबिटीज के पेशेंट को नुकसान पहुंचा सकता है. इसमें मौजूद स्टार्च और नेचुरल शुगर रक्त में शुगर को तेजी से बढ़ाते हैं. इस फल का जीआई स्तर 60 होता है, जो शुगर के रोगियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Liver Detox Drinks: लिवर में जमी गदंगी को निकाल फेकेगा ये डेटॉक्स ड्रिंक्स, मिलेंगे गजब के फायदे
ये भी पढ़ें: Muskmelon Benefits: खरबूजा सिर्फ प्यास बुझाने के लिए नहीं, बल्कि आपको देगा ये कई अनोखे फायदे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.