Diwali 2023: दिवाली पर घर के इन जगहों पर दीया जलाना ना भूले, नहीं तो मां लक्ष्मी का नहीं होगा वास

दीपों का त्योहार दिवाली में लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने क् लिए घर में दीया जलाते हैं. ऐसी मान्यता है कि दीपावली के दिन घर में कुछ विशेष स्थान पर दीपक जलाने से घर से दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख, शांति व धन वैभव का वास होता है तो आइए जानते कहां कहां दीया जलाना चाहिए.

By Nutan kumari | November 12, 2023 11:26 AM
an image

दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा से पहले घर के मुख्य द्वार पर दीया जलायें. अगर घर में आंगन है तो एक दीपक आंगन में जला कर रखें.

अगर आपके घर में आंगन नहीं है तो ड्राइंगरूम या घर के बीचों-बीच दीया जला सकते हैं. ऐसा करना शुभ माना गया है.

घर के ईशान कोण अर्थात उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में दीपक जरूर जलाना चाहिए. दरअसल, इन स्थानों में भगवान का वास होता है.

दिवाली के दिन घर की छत पर रोशनी करें और रात में एक दीया भी जलाएं. कहा जाता है कि दिवाली के दिन छत पर अंधेरा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है.

दिवाली की रात पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाना चाहिए. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि दीया जलाने के बाद उसे पीछे मुड़कर बिल्कुल भी ना देखें.

वैसे तो दिवाली के दिन घर के लगभग सभी जगहों पर दीया जलाते ही है. जैसे अपने घर की दहलीज, खिड़की, दरवाजे पर. एक दीया बाथरूम के पास भी रखें.

कहा जाता है कि दिवाली के दिन एक दीया पड़ोसी के घर में भी रखना चाहिए. ऐसा करना शुभ शगुन माना होता है.

घर के आसपास किसी चौराहे के आसपास दिवाली के दिन दीया जलाएं. ऐसा करने से पैसों से जुड़ी समस्या दूर हो जाती है.

दिवाली के दिन घर के आसपास किसी मंदिर में दीया जलाएं. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान की कृपा बनी रहती है और मानिसिक शांति मिलती है.

घर के तुलसी चौराहें में भी दिवाली के दिन दीया जलाएं. ऐसा करने से सुख समृद्धि बनी रहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version