Diwali Alpona Design : दिवाली में बनाएं आसान अल्पना डिजाइन, देखिए कम टाइम वाले सुंदर डिजाइन

दिवाली के दिन अगर आपने अबतक नहीं अपने घर में रंगोली नहीं बनाई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है आप बहुत कम टाइम में भी एक से बढ़कर एक अल्पना बना सकती हैं. गेस्ट रूम हो या पूजा रूम या फिर घर का आंगन आसानी से बनाए ये अल्पना डिजाइन

By Meenakshi Rai | November 12, 2023 1:49 PM
an image

दिवाली पर अल्पना और रंगोली आपके घर में समृद्धि और मंगलकामना का संकेत देने के साथ आपके घरों से नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर करती है.

रंगोली और अल्पना में स्वस्तिक, कमल का फूल और माता लक्ष्मी के पदचिन्ह बनाए जाते हैं इस अल्पना के डिजाइन को आप घर के बरामदे में आसानी से बना सकती हैं

दिये, फूल वाली रंगबिरंगी अल्पना डिजाइन बहुत ही आसान है जिसे 10 मिनट में बना सकती हैं

माता लक्ष्मी के आगमन को लेकर उनके स्वागत में इस बड़ी अल्पना डिजाइन को बनाएं

दिवाली पर घर सजाने के लिए अब अधिक टाइम नहीं बचा है तो बस दस मिनट के अंदर इस अल्पना के डिजाइन को बनाएं

इस अल्पना के डिजाइन को कम वक्त में फटाफट बना सकते हैं यह बहुत ही खूबसूरत लगती है

घर की सीढ़ियों के पायदान पर अल्पना की यह डिजाइन बहुत ही सुंदर लगती है

सिंपल सी यह अल्पना डिजाइन बेहद खूबसूरत लगती है साथ ही इसे बनाने में ज्यादा मेहनत भी नहीं लगता.

Diwali simple Alpona Design: अल्पना की यह डिजाइन हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है.

ये काफी खूबसूरत हैं और बनाने में आसान भी है जमीन पर चॉक से डिजाइन ड्रॉ कर लें और आसानी से उसपर डिजाइन बनाएं.

अगर आप अपने आंगन के लिए अल्पना डिजाइन की तलाश कर रही हैं तो इसे ट्राई करें

ड्राइंग रूम और पूजा रूम के लिए ये डिजाइन बेस्ट है जिसे कम समय में बना सकती हैं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version