Diwali Crackers 2023: दिवाली बाजार में पटाखे मचा रहे धूम, डक शॉट से लेकर ड्रोन बन रही पहली पसंद

इस बार बाजार में पारपंरिक पटाखों के साथ कई नए पटाखे भी आए हैं. बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कई पटाखे हैं. इनमें डक शॉट, बटर फ्लाई के साथ ड्रोन पटाखा शामिल है.

By Shradha Chhetry | November 10, 2023 1:12 PM
feature

दिवाली को लेकर सभी जगह पटाखों का बाजार सजकर तैयार हो गया है. बाजार में कई तरह की पटाखे लोगों को लुभा रही हैं. कहीं जगमग रंगीन रोशनी वाले पटाखे हैं तो कहीं धूम – धमाके वाले. पटाखों की दुकान में लोगों की भीड़ देखते बन रही है.

इस बार बाजार में पारपंरिक पटाखों के साथ कई नए पटाखे भी आए हैं. बच्चों से लेकर बड़ों के लिए कई पटाखे हैं. इनमें डक शॉट, बटर फ्लाई के साथ ड्रोन पटाखा शामिल है. दुकानदारों के अनुसार इस बार पटाखों की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत का उछाल आया है.

इस बार बाजार में डक शॉट वाले पटाखे आए हैं. ये पटाखें खास कर बच्चों के लिए हैं.

इस बार बाजार में इस तरह का अनार पटाखे आए हैं. ये देखने में इतना आकर्षक है तो सोचिए इसे जलाने में कितना मजा आने वाला है.

लोगों में पटाखे खरीदने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. पटाखो की वैराइटी इतनी ज्यादा है कि लोग कंफ्यूज हो जा रहे हैं. किसे खरीदें और किसे नहीं.

लोगो को ये यूनिक पटाखे काफी भा रहे हैं. लोग जमकर इसकी खरीददारी कर रहे हैं.

बाजार में एक से बढ़ कर एक पटाखे आए है. इनमें से कुछ इतने यूनिक है कि लोगों के बीच ये आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इन पटाखों को काफी पसंद कर रहे हैं.

इस बार मार्केट में कई नए तरह के पटाखें आए हैं. जिसमें ड्रोन पटाखे भी शामिल है. ये पटाखा ड्रोन की तरह आसमान में उड़ जाएगा और एक जगह सेट होकर घूमते रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version