Diwali Rangoli Design in 10 minutes : दिवाली का दिन है और अभी तक रंगोली नहीं बनी है लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं है . आप अगर बाजार से रंगोली बनाने का समान नहीं ले पाई हैं तो फूलों से भी शानदार और सुंदर रंगोली डिजाइन बना सकती हैं . इस डिजाइन को बनाने के लिए गेंदा के फूल की जरूरत होगी .
दीप और गेंदा के साथ गुलदाउदी के फूलों से इस डिजाइन को आप में गेट या बरामदे में बना सकती हैं . ऑरेंज
पूजा रूम में आप गेंदा के फूलों की लड़ियों के साथ गुलाब की पंखुड़ियों को मिलाकर बड़ी रंगोली बना सकते हैं इसे बनाने में मुश्किल से 10 मिनट भी नहीं लगेंगे .
इसे बनाने के लिए गेंदा और गुलदाउदी के फूलों को अच्छे से तोड़ लीजिए. बड़े गोलाकार डिजाइन में इसे आसानी से बना सकते हैं. इसमें जगमग दिए अलग आभा बिखेरते हैं.
इसके लिए आपको आम की पत्तियां , गुलाब के पेटल्स और गेंदा के फूलों की जरूरत होगी. इसे ड्रॉइंग रूम या आंगन में बना सकती हैं
एक लाइन में आम के पत्तों की कटिंग , दूसरे लाइन में गेंदा फूल की माला , उसके बाद गेंदा और गुलदाउदी के फूलों को तोड़ कर सुंदर डिजाइन बनाएं . इसके हर भाग में और बाहर के घेरों में डीज जलाएं .
गेंदा, गुलाब और गुलदाउदी के फूलों से बनी ये डिजाइन बनाने के लिए आपको सिम्पल डिजाइन ड्रॉ करनी है जिसे आसानी से फ़ील करते हुए बना सकते हैं .
स्वास्तिक की डिजाइन वाली फूलों वाली रंगोली को आप घर के में गेट या पूजा घर में बना सकते हैं इसे बनाने में अधिक टाइम नहीं लगता है .
गेंदा और गुलदाउदी और गुलाब के फूलों से बनी ये बड़ी बड़ी रंगोली बनाने के लिए आपको सिर्फ तैयारियां कर लेनी है और बनाने के लिए दस मिनट का व्यक्त होना चाहिए .
रंग बिरंगी फूलों की पंखुड़ियों से बनी ये रंगोली दिखने में कठिन और टाइम टेकिंग लग रही है लेकिन एक बार इस डिजाइन को समझ लेंगे तो फटाफट बन जाएगी .
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई