Easy Rangoli Design: दिवाली की रौनक को दोगुना कर देंगे ये रंगोली डिजाइन, बनाना भी है आसान

Diwali Rangoli: अगर आप भी हर दिवाली रंगोली बनाती हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे रंगोली डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान है.

By Tanvi | October 24, 2024 5:04 PM
an image

Diwali Rangoli: दिवाली हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है और इस साल दिवाली का यह शुभ त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसकी रौनक अभी से ही बाजारों में देखी जा सकती है, पूरा बाजार दिवाली की पूजा और इस त्योहार की साज-सजावट में इस्तेमाल होने वाली चीजों से पटा हुआ नजर आ रहा है. इस त्योहार के बारे में यह मान्यता है कि यही वह शुभ दिन था, जब भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटने के बाद, अपने घर अयोध्या वापस लौटे थे और पूरे नगर वासियों ने उनका स्वागत बहुत धूमधाम से किया था. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की भी पूजा की जाती है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी के शुभ कदमों का घर में प्रवेश होता है. माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए सभी लोग अपने घर के सामने रंगोली का भी निर्माण करते हैं. अगर आप भी हर दिवाली रंगोली बनाती हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे रंगोली डिजाइन दिए जा रहे हैं, जो सुंदर हैं और इन्हें बनाना भी काफी आसान है.

फूलों की रंगोली

इस दिवाली आप अपने घर के समाने फूलों का इस्तेमाल करते हुए भी सुंदर रंगोली बना सकती हैं. फूलों के इस्तेमाल से बनी रंगोली सबको अपनी ओर आसानी से आकर्षित कर लेती है, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसे बनाना आसान होता है और यह पारंपरिक रंगोली डिजाइन से हटकर होती है, इसलिए बहुत सुंदर भी लगती है.

Also read: Vastu Tips For Diwali: दिवाली पर घर में ऐसे लगाएं दीये, जानिए क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Also read: इन कारणों से पूजा-पाठ में किया जाता है गेंदे के फूल का इस्तेमाल

मोर रंगोली

दिवाली के अवसर पर मोर डिजाइन की रंगोली कई सालों से बनाई जा रही है. मोर डिजाइन की रंगोली पारंपरिक रंगोली डिजाइन से प्रभावित होकर बनाई जाती है. इस रंगोली डिजाइन को आप अपने हिसाब से वेस्टर्न डिजाइन भी दे सकते हैं, इसकी सुंदरता देखने लायक होती है.

दीया रंगोली डिजाइन

दिवाली दीपों का त्योहार होता है और इस त्योहार में दीपों के डिजाइन से प्रभावित होकर बनाई गई रंगोली बहुत ट्रेंड में रहती है, इस प्रकार की रंगोली डिजाइन दिवाली के फील को बढ़ा देती है, जो त्योहार की रौनक में चार-चांद लगा देते हैं.

Also read: पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को ऐसे करें रीयूज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version