नीम के तेल का करें इस्तेमाल
कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कीटनाशक प्रॉपर्टीज होते हैं जो कॉकरोच से हमेशा के लिए छुटकारा पाने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं. आप नीम के तेल को उन जगहों पर छिड़क दें जहां पर आपको कॉकरोच सबसे ज्यादा दिखते हैं. अगर आपको ऑयल न मिले तो आप पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
किचन हैक्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: तवे पर जम गयी मोटी काली परत? इस तरह उसे बनाएं नये जैसा
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आटे से निकल रहे सफेद कीड़े? घबराएं नहीं, इस तरह पाएं छुटकारा
बेकिंग पाउडर और चीनी भी फायदेमंद
कॉकरोच से छुटकारा पाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है बेकिंग पाउडर और चीनी का इस्तेमाल करना. कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए आपको बेकिंग पाउडर और चीनी के मिक्सचर का इस्तेमाल करना है. इस मिक्सचर को तैयार करने के लिए आपको बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में अच्छे से मिला लेना है. आपको जिस जगह पर भी कॉकरोच दिखाई दे उस जगह पर इस मिक्सचर को छिड़क दें. जब आप ऐसा करते हैं तो उस मिक्सचर पर सटने वाला हर कॉकरोच मर जाता है.
तेजपत्ते का बना लें पाउडर
शायद ही आपको पता हो लेकिन आपके किचन में मौजूद तेजपत्ता भी इन घिनौने कॉकरोच से छुटकारा पाने में आपकी काफी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको तेजपत्ते को पीस लेना है एयर इस स्मूद पाउडर तैयार कर लेना है. अब आपक इस पाउडर को घर से सभी कोनों में छिड़क देना है. इसकी गंध इतनी ज्यादा तेज होती है कि कॉकरोच इसके पास टिक भी नहीं पाते हैं.
ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: अब उबलते पानी में ही नहीं फूटेंगे अंडे, अपनाएं ये तरीके