DIY Face Mask for Pigmentation: सिर्फ 2 घरेलू चीजों से हटाएं चेहरे के दाग-धब्बे,पाएं नेचुरल ग्लो
DIY Face Mask for Pigmentation: पुराने दाग-धब्बे हों या पिगमेंटेशन की समस्या अब घर पर बनाएं यह असरदार फेस मास्क और निखारें अपनी स्किन वो भी बिना किसी महंगे प्रोडक्ट के.
By Shinki Singh | July 20, 2025 12:12 AM
DIY Face Mask for Pigmentation: चेहरे के दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन आपकी खूबसूरती को फीका कर सकते हैं लेकिन हर बार महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट लेना संभव नहीं होता. ऐसे में घरेलू उपाय ही सबसे बेहतर होते हैं.अगर आप भी एक ऐसा नुस्खा ढूंढ रहे हैं जो बिना साइड इफेक्ट्स के आपकी त्वचा को साफ और चमकदार बना दे तो सिर्फ दो चीजों शहद और दालचीनी से बना यहफेस मास्क आपकी स्किन के लिए कमाल कर सकता है. यह न सिर्फ दाग-धब्बों को हल्का करता है बल्कि स्किन को नेचुरल ग्लो भी देता है.
सामग्री
1 चम्मच शुद्ध शहद
½ चम्मच दालचीनी पाउडर
बनाने और लगाने का तरीका
एक छोटे बाउल में शहद और दालचीनी पाउडर को अच्छी तरह मिला लें.
इस मिश्रण को धीरे-धीरे चेहरे पर लगाएं, खासकर जहां दाग-धब्बे हों.
15 से 20 मिनट तक लगे रहने दें.
गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और सॉफ्ट टॉवल से हल्के हाथों से पोंछ लें़
हफ्ते में 2–3 बार इस फेस मास्क का इस्तेमाल करें.
दालचीनी और शहद पीने के भी हैं कई फायदे
कैसे बनाएं
1 गिलास गुनगुना पानी
1 चम्मच शहद
1 चुटकी दालचीनी
यह ड्रिंक आपकी स्किन को अंदर से डिटॉक्स करता है और संक्रमण से लड़ने की ताकत भी बढ़ाता है.