नींबू का करें इस्तेमाल
नींबू जिससे आप कई चीजों को तैयार करते हैं और छिलकों को फेंक देते हैं आपके रूम की बदबू को दूर करने में कारगर है. इसके लिए आपको नींबू के छिलके की जरूरत पड़ेगी. नींबू के छिलके को आप पानी में उबाल लें. अब इस पानी को छान लें. इसमें आप एसेंशियल ऑयल को डालें. अब इसे एक स्प्रे बॉटल में डालें और रूम में इसका छिड़काव करें.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: लोहे के बर्तन धोने का तरीका जानें, इन टिप्स से चमकाएं
दालचीनी और लौंग का करें यूज
आपको जानकर हैरानी होगी कि किचन में आसानी से मिलने वाले मसालों से भी आप रूम फ्रेशनर को बना सकते हैं. इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी दालचीनी और लौंग की. इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले पानी में दालचीनी और लौंग को डालकर 20-30 मिनट तक उबाल लें. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें. इसे आप रूम में स्प्रे करें. ये आपके रूम से बदबू को हटाने में मददगार है.
संतरे का करें इस्तेमाल
संतरा को खाने के बाद लोग अक्सर इसके छिलके को फेंक देते हैं. आप संतरे के छिलके को पानी में कम आंच पर देर तक उबालें. इसे आप छान लें और एक बॉटल में भर लें. अब आप अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें. आपका रूम फ्रेशनर तैयार है.
कॉफी से करें तैयार
आप कॉफी का इस्तेमाल भी बदबू को हटाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए आप कॉफी बीन्स या फिर ग्राउंड कॉफी को आप एक छोटे से बाउल में रखें और इसे आप कमरे में रख दें. इससे आपके रूम में हल्की खुशबू फैल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: पुराने प्लास्टिक कंटेनर को बनाएं चमकदार, अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स