Dream Catcher Design: अगर आपको भी आते हैं बुरे सपने, तो घर में लगाएं ड्रीम कैचर
Dream Catcher Design: बाजार में ऐसे तो कई सारे डिजाइन के ड्रीम कैचर मिलते है लेकिन इसमें जरूरी है कि जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो ड्रीम कैचर के डिजाइन.
By Prerna | June 20, 2025 1:28 PM
Dream Catcher Design: रंग-बिरंगे ड्रीम कैचर जीतने खूबसूरत लगते हैं. घर में उसे लगाने से उतनी ही पॉजिटिव होती है. इस ड्रीम कैचर को बहुत सारे लोग रूम या फिर हॉल की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगाते हैं. बाजार में ऐसे तो कई सारे डिजाइन के ड्रीम कैचर मिलते है लेकिन इसमें जरूरी है कि जिससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कौन से हैं वो ड्रीम कैचर के डिजाइन.
सफेद ड्रीम कैचर
सफेद रंग को यमन और शांति का प्रतीक माना जाता है. इसलिए घर में अगर किसी भी तरह की कोई भी आशान्ति हो तो इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लगाना चाहिए.
एविल आई ड्रीम कैचर
अक्सर घर को किसी की नजर लग जाती है. ऐसे में घर वाले काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं. इसके साथ ही वे लोग घर के नजर उतारने के लिए कुछ भी करते हैं, ऐसे में ये आपके घर को बुरी नजर से बचाने में मदद करता है.
रंग-बिरंगे ड्रीम कैचर
घर में खुशियां और अभी के चेहरे पर मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए रंग-बिरंगे ड्रीम कैचर को लगा सकते हैं.
हल्के रंग वाले ड्रीम कैचर
हल्के रंग वाले ड्रीम कैचर को खिड़की के पास या फिर जहां अप सोते है उस जगह पर लगाने से आपको बुरे सपने नहीं आते हैं.
लाइट वाले ड्रीम कैचर
अधिकांश लोगों को अपने कमरे में हल्के लाइट के साथ रहना पसंद होता है. ऐसे में ड्रीम कैचर में लाइट लगा हुआ लोग अपने कमरे में लगाना पसंद करते हैं.