डायबिटीज
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर में इंसुलिन की कमी या इंसुलिन का सही से उपयोग न होने के कारण ब्लड में शुगर का लेवल बढ़ जाता है. आजकल यह बीमारी से ग्रसित लोग हर घर में होते हैं. बार बार प्यास लगना और मुंह सूखने का लक्षण डायबिटीज की ओर इशारा करता है.
ये भी पढ़ें: Summer Drink: गर्मी में जरूर पिएं विटामिन मिनरल से भरपूर ये जूस, मिलेंगे गजब के फायदे
ये भी पढ़ें:
थायराइड डिसऑर्डर
थायराइड डिसऑर्डर जैसे कि हाइपोथायरायडिज्म या हाइपोथायरायडिज्म, मुंह सूखने की समस्या का कारण हो सकते हैं. थायराइड ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
किडनी रोग
किडनी रोग, जैसे कि क्रोनिक किडनी डिजीज, मुंह सूखने की समस्या का कारण बन सकता है क्योंकि किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में असमर्थ होती हैं. किडनी रोग के लक्षणों में मुंह सूखना, थकान, सूजन, पेशाब में बदलाव और वजन कम होना शामिल हैं.
एचआईवी/एड्स
एचआईवी/एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर की इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाती है, जिससे मुंह सूखने की समस्या हो सकती है. इस बीमारी के कारण शरीर को कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Benefits of Soaking Dry Fruits: आखिर क्यों ड्राई फ्रूट्स को भिंगों कर खाना चाहिए, जानें जरुरी बात
ये भी पढ़ें: Diabetes Fruits to Avoid: डायबिटीज पेशेंट भूलकर भी न खाएं गर्मी के ये 4 फल, होगा भारी नुकसान
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.