Chana Masaala Recipe: घर पर बनाएं होटल से भी टेस्टी चना मसाला, जानें आसान रेसिपी
Chana Masaala Recipe: अगर आप घर पर ही होटल से भी ज्यादा स्वादिष्ट चना मसाला तैयार करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से ऐसा कर पाएंगी.
By Saurabh Poddar | June 7, 2025 3:58 PM
Chana Masaala Recipe: चना मसाला एक बेहद लोकप्रिय उत्तर भारतीय व्यंजन है, जिसे ज़्यादातर छोले या काबुली चने से तैयार किया जाता है. इसका तीखा और मसालेदार स्वाद हर किसी को भाता है. इसे भटूरे, पूरी, नान या फिर चावल के साथ परोसा जाता है. खास मौके हों या संडे ब्रंच चना मसाला हर टेबल की शान बन जाता है. चना मसाला को हरे धनिए से सजाकर भटूरे, नान या जीरा राइस के साथ गर्मागर्म भी परोसा जा सकता है और साथ में कटे हुए प्याज और नींबू का टुकड़ा स्वाद को दोगुना कर देता है. तो चलिए इसे बनाने का तरीका जानते हैं.