Chaiti Chhath Mehndi Designs: छठ पूजा की शोभा बढ़ाए, सजाएं अपने हाथों पर अनोखी मेहंदी

Chaiti Chhath Mehndi Designs: आज हम आपके लिए छठ पूजा के खास अवसर के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लेकर आए है. जो आप अपने हाथों में लगाकर इस दिन की शोभा बढ़ा सकते हैं. आईए देखते है यहां से सुंदर और सबसे बेस्ट मेहंदी डिजाइन

By Priya Gupta | April 2, 2025 12:26 PM
an image

Chaiti Chhath Mehndi Designs: हाथों में मेहंदी लगाना सुहागनो के लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं. हां, ये सुहागन की निशानी होती हैं. हर त्योहार या फिर किसी खास मौके में महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाती हैं. ऐसे में महापर्व छठ की भी शुरुआत हो चुकी हैं, इस दिन सभी लोग भगवान सूर्य देव कि पूजा करते हैं. साथ ही इस खास मौके पर हर महिलाएं मेहंदी लगाना बहुत पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बेहद ही सुंदर मेहंदी डिजाइन लेकर आए है, चलिए बताते हैं. 

Chaiti Chhath Mehndi Design: सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए 

इस मेहंदी को बनाने के लिए आप हाथों के बीच में महिला को सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए दिखा सकते है और ऊपर से छोटे-छोटे पत्तियों का आकार भी दे सकते हैं. 

Chhath Puja Mehndi Design Simple: छठ पूजा थीम मेहंदी डिजाइन 

छठ पूजा के खास मौके पर आप अपने हाथ में छठ पूजा थीम वाली मेहंदी डिजाइन बना सकते है ये मेहंदी काफी आकर्षित और भव्य दिखती हैं. 

Mehndi For Chhath Puja: कमल मेहंदी डिजाइन मेहंदी 

इस मेहंदी को बनाने के लिए आप अपने हाथों में 2 से 3 जगह कमल का फूल बना सकते है और ऊपर से कोई आकृति या बेल पत्तों का डिजाइन दे सकते हैं. 

Simple Mehndi Design: सिम्पल मेहंदी डिजाइन 

आपके लिए ये सबसे आसान से बन जाने वाला मेहंदी डिजाइन है. जिसमें छोटी-छोटी आकृतियां बनाई जाती हैं. तो इस छठ पूजा इसे अपने हाथों में जरूर लगाएं.  

Chhath Puja Mehndi Design: कलश थीम मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी को बनाने के लिए आप हथेली पर कलश और पूजा में इस्तेमाल करने वाली चीजों का डिजाइन बना सकते हैं और साथ ही फूलों का डिजाइन भी साइड में दे सकते हैं, ये मेहंदी रचने के बाद बहुत ही सुंदर दिखती हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version