Sweet Tomato Pickle Recipe: एक बार चख लिया तो बार-बार मांगकर खाएंगे सभी, इस तरह घर पर तैयार करें टमाटर का मीठा अचार
Sweet Tomato Pickle Recipe: टमाटर का मीठा अचार खाने में न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह आपकी भूख भी बढ़ा देता है. इसकी मिठास और मसालों का मिश्रण आपके भोजन को एक नया ट्विस्ट देता है. तो इस बार जब भी आपके पास पके हुए टमाटर हों, तो इस अनोखे अचार को जरूर बनाएं और अपने परिवार के साथ इसका मजा लें.
By Saurabh Poddar | May 18, 2025 3:53 PM
Sweet Tomato Pickle Recipe: भारतीय खाने में अचार का अपना एक खास स्थान होता है. यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि किसी भी साधारण भोजन को और भी ज्यादा खास बना देता है. आपने आम, नींबू और मिर्च के अचार तो कई बार खाए होंगे, लेकिन क्या आपने कभी टमाटर का मीठा अचार खाया है? अगर नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपके भोजन को और भी स्वादिष्ट बना देगी. टमाटर का मीठा अचार एक ऐसी डिश है, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं और इसे कई दिनों तक स्टोर भी कर सकते हैं.
टमाटर का मीठा अचार बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत