Dry Fruit Laddu Recipe: बच्चों के मीठा खाने की जिद को करें हेल्दी तरीके से पूरा, बिना चीनी के इस तरह बनाएं ड्राई फ्रूट लड्डू
Dry Fruit Laddu Recipe: अगर आपके बच्चे मीठा खाने की जिद करते हैं तो ऐसे में आपको उन्हें ड्राई फ्रूट लड्डू दे सकते हैं. ये सिर्फ खाने में टेस्टी नहीं होते हैं बल्कि चीनी न होने की वजह हेल्दी होते हैं.
By Saurabh Poddar | July 24, 2025 5:00 PM
Dry Fruit Laddu Recipe: अगर आप कुछ ऐसा मीठा खाना चाहते हैं जो टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी हो, तो ड्राई फ्रूट लड्डू आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें शुगर या गुड़ की जगह खजूर का इस्तेमाल किया जाता है और इसमें कई तरह के सूखे मेवे होते हैं, जो इसे हेल्दी बनाते हैं. यह लड्डू बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए फायदेमंद होता है. आप अपने बच्चों को यह लड्डू उस समय दे सकते हैं जब वे कुछ मीठा खाने की जिद करने लगे तो. तो चलिए जानते हैं ड्राई फ्रूट लड्डू बनाने की आसान रेसिपी.
सबसे पहले बादाम, काजू, अखरोट और पिस्ता को हल्का दरदरा काट लें या मोटा पीस लें और अंजीर को भी बारीक काट लें. आप अगर चाहें तो अंजीर को 10 से 15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो सकते हैं ताकि वह सॉफ्ट हो जाए.
अब खजूर को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में पीस लें. यह खजूर का गाढ़ा पेस्ट लड्डू को बांधने में मदद करेगा और मिठास भी देगा.
एक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून घी गरम करें और उसमें सभी कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (बादाम, काजू, पिस्ता, अखरोट) डालकर 2 से 3 मिनट तक हल्का भून लें. जब इनका रंग हल्का गोल्डन हो जाए, तो इसमें किशमिश और अंजीर डालें और 1 मिनट और भूनें.
अब इस मिश्रण में पीसे हुए खजूर डालें और धीमी आंच पर अच्छे से मिलाएं. इससे खजूर पिघलकर सभी ड्राई फ्रूट्स के साथ अच्छे से मिक्स हो जाएगा. अब इसमें इलायची पाउडर और चाहें तो बीज भी मिला सकते हैं.
मिक्सचर को थोड़ा ठंडा होने दें लेकिन पूरी तरह से ठंडा नहीं करें. जब यह हल्का गर्म हो तब हाथ में थोड़ा सा मिश्रण लेकर छोटे-छोटे लड्डू बना लें.