Easy Hacks: जूतों से आ रही गंदी बदबू बन रही शर्मिंदगी का कारण? इन हैक्स से दूर होगी दुर्गंध
Easy Hacks: अगर आपके जूतों से आ रही बदबू अक्सर आपकी शर्मिंदगी का कारण बनते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप जूतों से आने वाली इस गंदी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
By Saurabh Poddar | May 30, 2025 5:22 PM
Easy Hacks: हम पूरे-पूरे दिन जूते पहने हुए रहते हैं जिस वजह से कई बार ऐसा भी होता है कि इनमें से गंदी बदबू का आना शुरू हो जाता है. जब जूतों से बदबू का आना शुरू होता है तो कई बार इसकी वजह से हमें सभी के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है. जूतों से गंदी बदबू आने के पीछे कई मुख्य कारण होते हैं जिनमें से पसीना और बैक्टीरिया एक और खराब क्वालिटी के जूते दूसरे नंबर पर होता है. इसके अलावा कई बार जब आ गंदे मोजे पहनते हैं तो इसकी वजह से भी बदबू का आना शुरू हो जाता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए है जिनके जूतों से हमेशा ही गंदी बदबू आती रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप जूतों से आने वाली इस गंदी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर आपके जूतों से गंदी बदबू आ रही है तो ऐसे में आपको इससे छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए. अपने जूतों में बेकिंग सोडा डालकर पूरी रात के लिए छोड़ दें. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जूतों से आने वाली गंदी बदबू नेचुरल तरीके से दूर हो जाती है.
जब भी आप बाहर से जूते पहनकर घर वापस आएं तो उसे धूप में सूखने के लिए रख दें. जब आप ऐसा करते हैं तो उसमें मौजूद मॉइस्चर सूख जाता है और साथ ही गंदी बदबू का आना भी बंद हो जाता है.
चारकोल पैक या फिर टी बैग का करें इस्तेमाल
जूतों से आने वाले गंदी बदबू से छुटकारा पाने के लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल पैकेट या फिर सूखे हुए टी बैग्स का इस्तेमाल करना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके जूतों से बदबू का आना बंद हो सकता है.
रोज पहनें धोये हुए मोजे
अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपको जूतों से गंदी बदबू आए तो ऐसे में आपको हर दिन अपने पहनें हुए मोजों को धोना चाहिए. आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि मोजे कॉटन के हों या फिर बैंबू फाइबर के हों.