Emergency Kit: सरहदी इलाके में रह रहे हैं, तो इमरजेंसी सिचुएशन में इन चीजों को रखें अपने पास

Emergency Kit: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया गया. ऐसे में अगर आप सरहद से सटे इलाके में रह रहे हैं, तो इमरजेंसी स्थिति में अपने पास ये चीजें जरूर रखें. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इमरजेंसी के दौरान आपको क्या तैयारी रखनी चाहिए?

By Sweta Vaidya | May 7, 2025 10:50 AM
feature

Emergency Kit: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दिया गया. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया है. ऐसे में अगर आप सरहद से सटे इलाके में रह रहे हैं, तो इमरजेंसी स्थिति में अपने पास ये चीजें जरूर रखें. इमरजेंसी या आपातकालीन स्थिति कभी भी हो सकती है, क्योंकि अचानक से कोई घटना घटित होती है, तो आपको इस स्थिति से गुजरने में आसानी होगी. इन टिप्स की मदद आप ट्रैवल के दौरान या फिर प्राकृतिक आपदा के दौरान भी ले सकते हैं. सही तैयारी आपके पूरे परिवार के जान को बचा सकती है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं इमरजेंसी के दौरान आपको क्या तैयारी रखनी चाहिए?

फर्स्ट ऐड किट

इमरजेंसी हालात से निपटने के लिए आप सबसे पहले फर्स्ट ऐड किट को तैयार कर के रखें. इसमें आप पट्टियां, बैंडेज, एंटीसेप्टिक लिक्विड और एंटीसेप्टिक क्रीम को साथ में रखें. इस बॉक्स में आप जरूरी दवाइयां जैसे पेन किलर, फीवर की दवाई और एलर्जी की दवा भी रख लें. अगर आप कुछ दवाई अलग से भी लेते हैं तो इन दवाइयों को भी साथ में रख लें. आप फर्स्ट ऐड किट में थर्मामीटर, कैंची और दस्ताने को रखना नहीं भूलें. 

इमरजेंसी गो- बैग रेडी 

आपातकालीन स्थिति में खाने-पीने के सामान का मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में आप अपनी तैयारी पूरी कर के रखें. सूखा खाना और पानी की बोतल 3-5 दिनों के लिए रख लें. इस बैग में आप टॉर्च, एक्स्ट्रा बैटरियां और पॉवर बैंक को भी रख लें. आप कुछ गर्म कपड़े, रेनकोट, छाता और जूते भी साथ में रखें.  

गैजेट्स भी रखे साथ में 

आप अपने साथ चार्ज किया हुआ मोबाइल फोन और पावर बैंक को साथ में रखें. परिवार के लोगों और आपदा प्रबंधन एजेंसियों के भी नंबर की लिस्ट साथ में रखें. आप अपने साथ एक बैकअप फोन को भी रखें. 

पैसे और कागज

अपने पास कैश को जरूर रखें और इंपॉर्टेंट कागज जैसे आइडेंटिटी कार्ड को साथ में रखें. आप और भी इंपॉर्टेंट पेपर की कॉपी को साथ में रखें और डिजिटल फॉर्मेट में भी इन डॉक्यूमेंट को सेव कर के रखें. 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में जंग छिड़ने से पहले अभी खरीद लें ये जरूरी गैजेट्स, नहीं रुकेगा कोई भी काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version