बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी बनारस में मिलने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध साड़ी है. इस स्टाइल की साड़ी आपको एक क्लासी लुक देने में मदद करेगी. ये साड़ी सिल्क की बनी होती है और अधिकतर वजन के मामले में काफी भारी होती है.
मिरर वर्क साड़ी
मिरर वर्क साड़ी में मिरर से पूरा काम किया होता है. अगर इस बार आप किसी पार्टी में एक ग्लैम लुक चाहती है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.
कांजीवरम साड़ी
कांजीवरम साड़ी दक्षिण भारत में मिलने वाली एक बहुत ही प्रसिद्ध साड़ी है. इस साड़ी पर गोल्ड और सिल्वर डिज़ाइन बने होते है जो इसकी सुंदरता में चार चाँद लगा देती है.
बांधनी साड़ी
बांधनी साड़ी गुजरात में बनने वाली एक साड़ी है. ये साड़ी टाई डाई के मेथड से बनाइ जाती है और ये पहनने में काफी लाइट होती है. पुजा या त्योहारों के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है.
पतन पटोला साड़ी
पतन पटोला साड़ी गुजरात के पतन शहर में बनाने वाली एक खास साड़ी होती है. ये साड़ी आपको किसी भी फंक्शन में बहुत ही यूनिक लुक देगा.
भागलपुरी सिल्क साड़ी
भागलपुरी सिल्क साड़ी पहनने में काफी स्टाइलिश दिखती है और साथ ही काफी कंफर्टेबल होती है. इसमें बने डिज़ाइन आपको एक ट्रेडिशनल लुक देते है.
एंब्रॉयडरी साड़ी
एंब्रॉयडरी साड़ी में पूरी साड़ी में एम्ब्रायडरी यानि धागों का काम किया होता है. इस साड़ी में बने डिज़ाइन साड़ी को और भी सुन्दर बना देते है और जब आप इस साड़ी को पहनती हैं तो लोग आपको देखकर और भी आकर्षित हो जाते.
बॉर्डर वर्क साड़ी
इस साड़ी के पुरे बॉर्डर में डिज़ाइन बने हुए होते है. इस साड़ी के बॉर्डर में रंग बिरंगे प्रिंट और बहुत ही बारीक़ काम किया होता है. बोल्ड लुक के लिए ये साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है.
फ्लोरल पैटर्न की साड़ी
इस साड़ी में बने अलग अलग फ्लोरल पैटर्नस बहुत सुन्दर दिखते हैं. इस डिज़ाइन की साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प है क्योंकि ये काफी लाइट वेट होती है.
इन्पुट- अनु कंडुलना
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई