स्टडी प्लान बनाएं
किसी भी चीज की तैयारी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है प्लानिंग करना. अगर आपकी भी परीक्षा होने वाली है तो आप पहले से ही उसके बारे में प्लान कर ले. एक रूटीन तय करें जिसमें कितने घंटे पढ़ना है इस बात को तय कर लें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हर सुबह अपने बच्चों से जरूर कहें ये बातें
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर देती हैं आपकी ये गलतियां, बचपन भी हो जाता है खराब
गैजेट्स से दूरी
आजकल हमारे जीवन में गैजेट्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा बढ़ गया है. जिसका परिणाम है फोकस और कंसंट्रेशन में कमी. जब आप पढ़ने के लिए बैठे तब एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें और गैजेट्स को दूर रखें.
पोमोडोरो टेक्निक
लंबे समय तक लगातार पढ़ने से हमारा दिमाग भी थक जाता है. इसलिए जरूरी है सही तरीके से अपने समय को मैनेज करना. इसके लिए आप पोमोडोरो तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस में आपको लगभग 25 मिनट के कम अंतराल के लिए पढ़ना पड़ता है उसके बाद 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं. इसको आपको 3-4 बार करना है. तीन से चार सेशंस के बाद आप 15 -20 मिनट के लंबे समय का ब्रेक लें.
नोट्स बनाएं और टेस्ट दें
अपनी तैयारी को आंकने के लिए आप टेस्ट जरूर दें. ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और जहां पर कमी रहेगी उस पर आप काम कर सकेंगे. पढ़ने के लिए आप छोटे-छोटे नोट्स बना सकते हैं ताकि आपको पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहे.
हेल्दी खान-पान
परीक्षा की तनाव के कारण सही तरीके से खाने पीने पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. इस वजह से हमारे सेहत पर भी असर पड़ता है. समय पर खाने का सेवन करें और पौष्टिक आहार को अपने डायट में शामिल करें.
यह भी पढ़ें: Parenting Tips: आपकी इन गलतियों की वजह से भी बीमार पड़ते हैं बच्चे, सुधारा नहीं तो हो जाएगी देर