Expenisve Look : अगर आप भी लड़कियों को करना चाहते हैं इम्प्रेस तो जानें यह 5 सीक्रेट्स
Expenisve Look : आज हम आपको वही छोटी-छोटी चीजें बताएंगे जिन पर ध्यान देकर आप बिना पैसे खर्च किए एक्सपेंसिव लुक पा सकते हैं.
By Shinki Singh | February 4, 2025 4:37 PM
Expenisve Look : लड़कों को एक्सपेंसिव और एलिगेंट लुक पाने की बहुत चाहत होती है लेकिन अक्सर महंगे कपड़े पहनने के बावजूद भी वह लुक नहीं मिलता जो वह चाहते हैं. इसका कारण यह है कि एक्सपेंसिव दिखना सिर्फ प्राइस टैग में नहीं है बल्कि यह छोटी-छोटी डिटेल्स में होता है जो हमारे लुक को पूरी तरह से बदल देती है. आज हम आपको वही छोटी-छोटी चीजें बताएंगे जिन पर ध्यान देकर आप बिना पैसे खर्च किए एक्सपेंसिव लुक पा सकते हैं और लड़कियां को भी इम्प्रेस कर सकती हैं.
ग्रूमिंग : ग्रूमिंग एक्सपेंसिव लुक के लिए बहुत जरूरी है. यह आपको एक क्लीन और एलिगेंट लुक देता है. इसके लिए आपको अपने फेस शेप के अनुसार एक अच्छा हेयरकट लेना होगा और बियर्ड को भी हमेशा शेप में ट्रिम करते रहना होगा.
हाइजीन : हाइजीन एक्सपेंसिव दिखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह न केवल आपके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि यह आपके व्यक्तिगत लुक को भी प्रभावित करता है. एक्सपेंसिव दिखने के लिए आपको अपने नाखूनों को हमेशा साफ और काटना होगा ताकि वे साफ और अच्छे दिखे. इसके अलावा अपने दांतों की सफाई पर भी ध्यान देना भी जरुरी है. साथ ही एक अच्छी खुशबू भी एक्सपेंसिव लुक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए एक अच्छी परफ्यूम का भी इस्तेमाल करें.
क्लोथिंग :एक्सपेंसिव लुक के लिए आपको महंगे और ब्रांडेड कपड़ों की आवश्यकता नहीं है.आप अपने बॉडी के फिट के अनुसार सस्ते कपड़े भी चुन सकते हैं. आप ब्लैक, वाइट और ग्रे आपको एक्सपेंसिव लुक देने में मदद करेंगे.
वर्कआउट : एक फिट और हेल्थी बॉडी भी एक्सपेंसिव लुक देती है जिसमें आप स्मार्ट और एलिगेंट नजर आते हैं. इसलिए आपको रेगुलर वर्कआउट पर भी ध्यान देना होगा ताकि आपकी बॉडी फिट रहे और आपका पोस्चर भी सीधा रहे. इससे एक्सपेंसिव लुक के साथ ही आपको हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलेंगे.
बातों पर ध्यान : एक्सपेंसिव लुक के लिए छोटी बातों पर ध्यान देना जरूरी है जैसे कि साफ और पॉलिश किए गए शूज, आयरन किए गए कपड़े और एक स्टाइलिश घडी. इन बातों पर ध्यान देकर आप अपने एक्सपेंसिव लुक को बढ़ा सकते हैं.