त्रिफला का सेवन और उपयोग
त्रिफला आयुर्वेद में आंखों के लिए वरदान माना जाता है. इसे रातभर पानी में भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह छानकर आंखें धो लें. इससे कुछ दिन बाद ही आपके दृष्टि में सुधार दिखना शुरू हो जाएगा. इसका पानी पीना भी बेहद फायदेमंद माना गया है.
Also Read: अगर आपके साथ हैं ऐसे लोग तो भाग्यशाली हैं आप, जिंदगी हो जाएगी खुशहाल
गाजर और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन
गाजर में बीटा-कैरोटीन और विटामिन A प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं. साथ ही, पालक और मेथी जैसी हरी सब्जियां भी आंखों के लिए लाभकारी हैं.
आंखों के लिए योग और प्राणायाम
योग में “त्राटक”, “पाल्मिंग”, और “नेत्र सांचे” जैसे अभ्यास आंखों की मांसपेशियों को मजबूत करने और तनाव कम करने में मदद करती हैं. साथ ही अनुलोम-विलोम और भ्रामरी प्राणायाम भी आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं.
20-20-20 रूल अपनाएं
अगर आप कंप्यूटर पर लंबे समय तक काम करते हैं तो हर 20 मिनट बाद 20 फीट दूर तक की वस्तुओं को देखने की आदत डालें. यह आंखों पर पड़ने वाली स्ट्रेस को कम करता है.
आंवला और शहद का मिश्रण
रोज सुबह खाली पेट एक चम्मच आंवला पाउडर और शहद का सेवन आंखों की रोशनी को धीरे-धीरे बढ़ा सकता है. आंवला में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स और विटामिन C आंखों की कोशिकाओं को पोषण देते हैं.
भरपूर नींद और हाइड्रेशन
आंखों की सेहत के लिए पर्याप्त नींद और पानी पीना भी उतना ही जरूरी है. इससे आंखें तरोताजा रहती हैं और सूजन या थकावट महसूस नहीं होती.
Also Read: ओशो की इन बातों को समझा तो नहीं टूटेगा आपका प्रेम संबंध, लड़कियां Love You, Love You कहते नहीं थकेंगी