Facial AT Home: घर बैठे पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन, सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में
Facial AT Home: आइये जानते हैं की आप पारलर जैसा फेसिअल घर पर नेचुरल चीजों से कैसे कर सकते हैं.
By Shubhra Laxmi | April 19, 2025 2:26 PM
Facial AT Home: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास पार्लर जाकर फेशियल करवाने का समय नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे ही अपनी स्किन को पार्लर जैसा ग्लो दे सकते हैं? वो भी बिना महंगे प्रोडक्ट्स और टाइम वेस्ट किए. जी हां, सिर्फ 5 आसान स्टेप्स को अपनाकर आप अपनी थकी हुई और बेजान त्वचा को फिर से चमकदार और फ्रेश बना सकते हैं. ये स्टेप्स न सिर्फ आपकी स्किन को डीप क्लीन करते हैं, बल्कि उसे हेल्दी और मॉइश्चराइज भी रखते हैं. तो आइये जानते हैं की आप पारलर जैसा फेसिअल घर पर नेचुरल चीजों से कैसे कर सकते हैं.
स्टेप 1: क्लींजिंग
1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को एक साथ अच्छे से मिक्स करें.
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और उंगलियों से 2–3 मिनट तक हल्की मसाज करें.
इसके बाद गीला कपड़ा या हल्का गरम पानी लेकर चेहरे को साफ कर लें.
स्टेप 2: स्क्रबिंग
1 चम्मच चावल का पाउडर, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच दही मिला लें.
इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हांथों को घुमाते हुए 3–5 मिनट तक स्क्रब करें.