Facial AT Home: घर बैठे पाएं पार्लर जैसी ग्लोइंग स्किन, सिर्फ 5 आसान स्टेप्स में

Facial AT Home: आइये जानते हैं की आप पारलर जैसा फेसिअल घर पर नेचुरल चीजों से कैसे कर सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | April 19, 2025 2:26 PM
an image

Facial AT Home: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास पार्लर जाकर फेशियल करवाने का समय नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे ही अपनी स्किन को पार्लर जैसा ग्लो दे सकते हैं? वो भी बिना महंगे प्रोडक्ट्स और टाइम वेस्ट किए. जी हां, सिर्फ 5 आसान स्टेप्स को अपनाकर आप अपनी थकी हुई और बेजान त्वचा को फिर से चमकदार और फ्रेश बना सकते हैं. ये स्टेप्स न सिर्फ आपकी स्किन को डीप क्लीन करते हैं, बल्कि उसे हेल्दी और मॉइश्चराइज भी रखते हैं. तो आइये जानते हैं की आप पारलर जैसा फेसिअल घर पर नेचुरल चीजों से कैसे कर सकते हैं.

स्टेप 1: क्लींजिंग

  • 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को एक साथ अच्छे से मिक्स करें.
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और उंगलियों से 2–3 मिनट तक हल्की मसाज करें.
  • इसके बाद गीला कपड़ा या हल्का गरम पानी लेकर चेहरे को साफ कर लें.

स्टेप 2: स्क्रबिंग

  • 1 चम्मच चावल का पाउडर, 1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच दही मिला लें.
  • इससे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्के हांथों को घुमाते हुए 3–5 मिनट तक स्क्रब करें.
  • फिर गुनगुने पानी से धो लें.

ये भी पढ़ें: Tan Removal Face Packs: तेज धुप से टैनिंग हो गई है तो ट्राई करें ये 3 फेस पैक, दो दिनों में ही टैनिंग गायब

ये भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर इस तरीके से कीजिये आलू का इस्तेमाल, दाग-धब्बे हटकर मिलेगी चमकदार स्किन

स्टेप 3: स्टीम

  • इस स्टेप में एक बाउल में गर्म पानी लें और तौलिया से सिर ढंककर 5–7 मिनट तक स्टीम लें.
  • इससे पोर्स खुलते हैं और अगली स्टेप्स ज्यादा असरदार होती हैं.

स्टेप 4: फेस पैक

  • 2 चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, 1 बड़ा चम्मच दही और 1/2 चम्मच शहद एक साथ मिलाएं.
  • इसे गर्दन सहित चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 15–20 मिनट के लिए सूखने दें.
  • इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं.

स्टेप 5: मॉइस्चराइजिंग

  • फेसिअल के लास्ट स्टेप में 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1/2 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर अच्छे से फैला कर लगाएं.
  • इसे चेहरे पर 15–20 मिनट के लिए लगा कर रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

ये भी पढ़ें: Makeup Mistakes: मेकअप लगाते समय कभी न करें ये गलतियां, बिगड़ सकती है आपकी खूबसूरती

ये भी पढ़ें: Gold Facial At Home: घर पर करें गोल्ड फेसियल, जानें स्टेप बाय स्टेप और पाएं पारलर जैसा ग्लो

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version