Facial For Glowing Skin: मिनटों में पाएं खूबसूरत ग्लो और निखार,बस आपको करना होगा यह काम

Facial For Glowing Skin :आइए जानते हैं कैसे आप अपने चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो ला सकती हैं.

By Shinki Singh | February 18, 2025 4:12 PM
an image

Facial For Glowing Skin: फेशियल करने से न केवल आपका चेहरा साफ और चमकदार होता है बल्कि यह आपकी त्वचा को भी स्वस्थ और मजबूत बनाता है. लेकिन अक्सर महिलाएं फेशियल करने के लिए पार्लर या ब्यूटी सैलून जाती हैं जहां उनके चेहरे पर कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर बैठे भी आसानी से फेशियल कर सकते हैं और अपने चेहरे को साफ, चमकदार और मुलायम बना सकते हैं. जी हां घर बैठे फेशियल करना बहुत आसान है और इसके लिए आपको किसी भी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है. आप अपने घर में मौजूद चीजों का उपयोग करके भी पार्लर जैसा फेशियल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि घर बैठे फेशियल करने के लिए किन नेचुरल चीजों का उपयोग करना चाहिए और कैसे आप अपने चेहरे पर पार्लर जैसा ग्लो ला सकती हैं.

चेहरा साफ करें

फेशियल करने के लिए सबसे पहले चेहरे को अच्छे से साफ करना बहुत जरुरी होता है. इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन में 1/4 चम्मच हल्दी मिला दें. अब गुलाब जल मिलकर एक पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. यह आपके चेहरे को साफ कर देगा.

एक्सफोलिएट करें

इसके बाद आप एक चम्मच चीनी में 2 चम्मच नारियल तेल डालकर एक स्क्रब तैयार कर लें. इससे अपने चेहरे को 1 मिनट तक हल्के हाथों से  मसाज करें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. यह स्क्रब आपके चेहरे को एक्सफोलिएट करेगा और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाएगा.

Also Read : Dry Skin Tips: अगर आपका भी है ड्राई स्किन ताे इन चाीजों को करे दें अलविदा

फेस मास्क लगाएं

चेहरा एक्सफोलिएट करने के बाद आपको चेहरे पर एक हाइड्रेटिंग मास्क लगाना है. इसके लिए आप 1/2  चम्मच शहद, 1 चम्मच एलोवेरा, 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक मास्क तैयार कर लें. इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से फेस वाश कर लें.इससे आपका चेहरा मॉइस्चराइज होगा और चमकदार बनेगा.

टोनर लगाएं

अब आप गुलाब जल को रुई या कॉटन पैड की मदद से अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें. यह आपके चेहरे के पीएच लेवल को संतुलित करता है.अब आप अपने चेहरे पर अपनी स्किन के अनुसार एक मॉइस्चराइजर लगाकर अच्छे से चेहरे पर मसाज करें.


इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल

Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.


संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version