Falafel Wrap Recipe: आजकल लोग तली-भुनी चीजों से दूर रहकर हेल्दी और स्वादिष्ट ऑप्शन की तलाश में रहते हैं. ऐसे में फलाफल रैप एक बेहतरीन विकल्प है, जो स्वाद और सेहत दोनों का ख्याल रखता है. यह मिडिल ईस्टर्न स्ट्रीट फूड न केवल वेजिटेरियन है बल्कि प्रोटीन से भरपूर भी होता है. फलाफल चने से बना क्रिस्पी बॉल होता है जिसे हुमस, ताजे सब्जियों और सॉस के साथ रैप में लपेटा जाता है. आइए जानें इसे घर पर कैसे बनाएं.
Falafel Wrap Recipe: हेल्दी लंच या टिफिन के लिए बनाएं यह आसान फालाफल रैप
फलाफल के लिए
- काबुली चना (उबला हुआ) – 1 कप
- लहसुन – 3-4 कलियां
- हरी मिर्च – 1
- हरा धनिया – 1/2 कप
- जीरा पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
- धनिया पाउडर – 1/2 छोटा चम्मच
- नमक – स्वाद अनुसार
- नींबू रस – 1 बड़ा चम्मच
- बेसन – 2 बड़े चम्मच (बाइंडिंग के लिए)
- तेल – तलने के लिए
रैप के लिए:
- टोर्टिला या रैप ब्रेड – 4
- हुमस – 1 कप (बाजार में उपलब्ध या घर पर बना सकते हैं)
- कटे हुए खीरे, टमाटर, प्याज – 1-1 कप
- लेट्यूस या सलाद पत्ते – 1 कप
- दही या गार्लिक मेयोनीज़ – 1/2 कप
- नींबू का रस – 1 चम्मच
- नमक व चाट मसाला – स्वाद अनुसार
Homemade Falafel Wrap Recipe: फलाफल रैप रेसिपी
स्टेप 1 – फलाफल तैयार करें
- एक मिक्सर में चना, लहसुन, हरी मिर्च, हरा धनिया, नींबू रस और सारे मसाले डालें.
- दरदरा पीसें, ज्यादा स्मूद न करें.
- मिश्रण को बाउल में निकालकर बेसन मिलाएं.
- छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं और गर्म तेल में सुनहरा होने तक तलें.
- चाहें तो एयर फ्रायर या ओवन में भी इन्हें बेक कर सकते हैं.
स्टेप 2 – रैप बनाएं
- रैप ब्रेड को हल्का गर्म करें.
- सबसे पहले हुमस की एक परत लगाएं.
- अब सलाद पत्ते, खीरा, टमाटर, प्याज रखें.
- उसके ऊपर 2-3 फलाफल बॉल्स रखें.
- ऊपर से दही या गार्लिक मेयोनीज़ डालें, थोड़ा नींबू रस और चाट मसाला छिड़कें.
- अब रैप को रोल करें और चाहें तो टोस्टर में हल्का सेक लें.
टिप्स
- आप फलाफल को पहले से बनाकर फ्रीज भी कर सकते हैं.
- हुमस की जगह गार्लिक सॉस या पीनट डिप भी यूज कर सकते हैं.
- यह रैप बच्चों के टिफिन और ऑफिस लंच के लिए भी बेस्ट है.
फलाफल प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. इसे डीप फ्राय करने की बजाय बेक करें, तो यह और भी हेल्दी बन जाता है.
फलाफल रैप एक टेस्टी, हेल्दी और क्विक स्नैक है जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है. मिडिल ईस्ट की यह रेसिपी अब भारत में भी लोगों की फेवरेट बनती जा रही है. तो इस बार कुछ नया ट्राय करें और परिवार को खिलाएं ये सुपर हेल्दी रैप.
Also Read: Falafel Pizza Recipe: ट्राई करें ये न्यू फ्यूजन रेसिपी फलाफल पिज्जा जो हर किसी को भाए
Also Read: Cheese Bowl Pizza Recipe: चीज बाउल पिज्जा – घर पर बनाएं ये डेलीशियस रेसिपी
Also Read: Paneer Bruschetta Recipe: पनीर ब्रुशेटा बच्चे की बर्थडे पार्टी के लिए बनाएं यह स्वादिष्ट और झटपट डिश
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई