Fashion & Style : जब बात आती है महिलाओं के सजने संवरने की, तो सबसे पहले ध्यान एसेसरीज पर जाता है. लेडीज हैंड बैग भी एसेसरीज का एक हिस्सा है. हैंड बैग कलेक्शन का ट्रेंड महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. महिलाओं के इस शौक को देखते हुए आज बाजार में हैंड बैग कई अलग-अलग शेप, साइज और डिजाइन में उपलब्ध है. हैंड बैग में इतनी वेराइटी होने की वजह से आप ओकेजन व सीजन के हिसाब से इनका चयन कर सकती हैं. आइये जानते हैं हैंड बैग के नये कलेक्शन के बारे में…
स्टाइलिश टोट्स
जिन महिलाओं को थोड़े बड़े व स्टाइलिश हैंडबैग अच्छे लगते हैं, उनके लिए टोट्स बैग बिलकुल परफेक्ट हैं. सामान्य तौर पर टोट्स बैग शेप में बड़े होते हैं. इसलिए जिन महिलाओं को ज्यादा सामान कैरी करना होता है, वे टोट बैग खरीद सकती हैं. बड़े होने के साथ ये बैग कंफर्टेबल व स्टाइलिश भी होते हैं. बड़े होने के कारण आप इन पर कुछ रोचक संदेश भी लिखवा सकती हैं, जो काफी एट्रैक्टिव दिखते हैं.
फंकी होबो बैग
अगर आपको फंकी स्टाइल के बैग पसंद हैं, तो आपके लिए होबो बैग अच्छा विकल्प है. ये बैग फंकी स्टाइल कैरी करने वाली महिलाओं की पर्सनैलिटी को कांप्लिमेंट करते हैं. इन बैगों का आकार भी बड़ा होता है. इन्हें सॉफ्ट व फ्लेक्सिबल मटेरियल से तैयार किया जाता है. इन बैगों का स्ट्रैप भी साधारण से थोडा लंबा होता है, जिससे इन्हें कंधों पर आसानी से लटकाया जा सकता है. इसके अलावा इन बैगों में आप सिल्वर, व्हाइट व ब्लैक कलर ट्राई कर सकती है.
इसे भी पढ़ें : Beauty & Makeup : परफेक्ट मेकअप के लिए सही फाउंडेशन का चयन है जरूरी
शोल्डर बैग
शोल्डर बैग कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. इन बैगों के स्टैप्स को सामान्य तौर से थोड़ा हटकर यानी चेन स्टाइल में बनाया जाता है, जो टीनएजर्स के स्टाइल को कैज्युल व क्लासिक लुक देते हैं.
स्पोर्टी स्लिंग बैग
ये बैग आकार में छोटे होते हैं. इन्हें क्रॉस शोल्डर यानि एक कंधे पर इस तरह से लटकाया जाता है कि यह दूसरे कंधे के नीचे कमर पर लटकें. इस तरह के बैग अधिकतर पुरुषों में लोकप्रिय होते हैं, लेकिन स्पोर्टी लुक के लिए अब लड़कियां में भी इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. यह लड़कियों के स्पोर्टी लुक में काफी निखार ले आते हैं.
बैकपैक्स बैग
ये बैग भी काफी स्पॉटी होते हैं. इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है, कि आप इसमें किताबें, कुछ पेन, मोबाइल, वाटर बॉटल, स्नैक्स, पैसे, मेकअप किट और वे सभी चीज रख सकती हैं, जिसकी आपको जरूरत पड़ती है. स्पॉटी होने के कारण यह बैग काफी स्टाइलिश दिखते हैं.
क्लच
अगर आपको नाइटआउट पार्टी के लिए अपनी कॉकटेल डेस के साथ मैच करता हुआ पर्स चाहिए, तो आपके लिए क्लच सबसे बेहतर ऑप्शन है. ये हैंड पर्स के आकार में छोटे, विभिन्न शेप व डिजाइन के होते हैं. साथ ही अलग-अलग चमकते वाइब्रेट रंग इनकी खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं.
टेडिशनल झोला
झोला बैग में आप एलिगेंस, कंफर्टनेस, ग्रेस व आर्ट ऑफ सिंपलीसिटि की झलक देख सकती हैं. पांरपरिक होने के साथ-साथ ये काफी स्टाइलिश होते हैं. इन्हें आप लाल, गुलाबी और बैंगनी जैसे रंगों में अपना सकती हैं. देखने के लिहाज से ये बैग काफी आकर्षक लगते हैं और हर टीनएजर व कॉलेज गोइंग गर्ल की पहली पसंद होते हैं.