Fashion Tips: फेस शेप के हिसाब से चुनें सही नेकलाइन, जानें कौन सा डिजाइन आपके लिए है परफेक्ट
Fashion Tips : आप अपने फेस शेप के अनुसार नेकलाइन चुनें. इसके लिए हम आपको बताएंगे की आपको अपने फेस शेप के अनुसार कैसा नेकलाइन चुनना चाहिए.
By Shinki Singh | February 8, 2025 6:13 PM
Fashion Tips: आपके ऑउटफिट का नेकलाइन आपके पूरे लुक को जस्टिफाई करता है. यह आपके चेहरे के आकार को खूबसूरत बनाता है और आपके पूरे पर्सनालिटी को निखारता है. लेकिन कई बार गलत नेकलाइन के चुनाव होने के कारण महंगे कपड़े भी आपके लुक को खराब कर देते हैं और वही कपड़े दूसरों की खूबसूरती को निखार देते हैं. इसका कारण है आपके ड्रेस का नेकलाइन आपके फेस शेप के अनुसार नहीं है. जी हां क्या आप जानते हैं की अलग फेस शेप के लिए अलग -अलग नेकलाइन होते हैं. इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार नेकलाइन चुनें. इसके लिए हम आपको बताएंगे की आपको अपने फेस शेप के अनुसार कैसा नेकलाइन चुनना चाहिए.
हार्ट शेप फेस : हार्ट शेप फेस वाली लड़कियों के लिए वी-नेक या एसिमेट्रिकल नेकलाइन सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. यह उनके चेहरे के आकार को और भी अट्रैक्टिव बनाता है.
ओवल शेप फेस :ओवल शेप फेस वाली लड़कियों के लिए किसी भी प्रकार की नेकलाइन सूट करती है. लेकिन अगर आप अपने लुक को और भी आकर्षक बनाना चाहती हैं तो आप वी-नेक या राउंड नेकलाइन का चुनाव कर सकती हैं.
राउंड शेप फेस : अगर आपका फेस राउंड शेप का है तो आपके लिए वी-नेक या एसिमेट्रिकल नेकलाइन बहुत अच्छा हो सकता है. इसमें आप बहुत ही खूबसूरत दिखेंगी.
स्क्वायर शेप फेस : स्क्वायर शेप का चेहरा के लिए राउंड नेकलाइन या एसिमेट्रिकल नेकलाइन एक परफेक्ट ऑप्शन है.स्क्वायर शेप फेस वाली लड़कियों के लिए राउंड नेकलाइन इसलिए भी अच्छा है क्योंकि यह उनके चेहरे के आकार को और भी आकर्षक बनाता है.
ट्राइएंगल शेप फेस : ट्राइएंगल शेप फेस पर वी-नेक या राउंड नेकलाइन का ऑउटफिट बहुत अच्छा दिखता है. ट्राइएंगल फेस को यह नेकलाइन लम्बा दिखाने में मदद करता है.