Father’s Day 2025: जून में इस दिन क्यों मनाते हैं फादर्स डे, जानिए इसके पीछे का इतिहास

Father’s Day 2025: फादर्स डे सब मनाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत हुई कैसे थी अगर नहीं तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कुछ रोचक तत्व.

By Prerna | June 11, 2025 9:18 PM
an image

 Father’s Day 2025: मां और पिता क लिए हर दिन खास होता है. इसके लिए जरूरी नहीं है कि किसी खास दिन को ही इसे मनाया जाए. लेकिन फिर भी क खास दिन हैं जो कि उनके खास फिल करवा सकते हैं. इस दिन करने को तो बहुत कुछ होता है लेकिन फिर ही आप खुद से इस दिन को बहुत खास बना सकते हैं. पिता के प्यार और त्याग के लिए जितना भी कुछ किया जाए सब कुछ कम होता. फादर्स डे सब मनाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि फादर्स डे मनाने की शुरुआत हुई कैसे थी अगर नहीं तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कुछ रोचक तत्व. 

कैसे शुरू हुई फादर्स डे की शुरुआत 

फादर्स डे की शुरुआत वाशिंगटन के स्पोकेन शहर में मना कर 1910 में किया गया था. इससे मनाने की सोनोरा स्मार्ट डॉड ने दिया था.  ऐसा माना जाता है कि उनकी मां नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने पिता के प्यार और त्याग को सम्मान देने के लिए उन्होंने इसे शुरू किया था. उनके पिता ने उन्हें और 5 भाई बहनों का पालन पोषण अकेले किए था. स्मार्ट डॉड के फादर्स डे मनाने के बाद अब हर कोई जून के तीसरे संडे को इसे  मनाता है और अपने पिता के प्रति अपने प्यार को समर्पित करता है. 

लोगों को किया जागरूक 

सोनोर स्मार्ट डॉड ने जून में फादर्स डे को मनाने के लिए याचिका दायर की बल्कि इटन यही नहीं उन्होंने लोगों को इसके लिए जागरूक करने का भी काम किया. इसके बाद  9 जून 1910 को पहली बार फादर्स डे मनाया गया. राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने 1966 में जून के तीसरे संडे को फादर्स डे मनाने का ऐलान किया. इसके साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका ने इसे मान्यता दी. 1972 में इसे अवकाश भी घोषित कर दिया. 

यह ही पढ़ें: Father’s Day 2025: फादर्स डे को बनाएं खास, पापा को करें सरप्राइज इन स्पेशल रेसिपी के साथ

 2025 जून कब मनाया जाएगा फादर्स डे 

इस साल फादर्स डे 15 जून 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन अपने पिता को खास एहसास दिलाने के लिए  और उनके लिए कुछ करने के लिए बही से ही बच्चों ने तैयरियां भी शुरू कर दी है. कोई अपने पापा के पसंद के खाना बनाने के बारे में सोच रहा है तो कोई उन्हे सरप्राइज पार्टी देने के  लिए सोच रहे है. बाजार में गिफ्ट की  भरमार लग गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version