Father’s Day 2025: जीवन में मिठास भरने वाले पिता को, फादर्स डे पर इन तरीकों से दें स्वीट ट्रीट

Father's Day 2025: कोई खास मौका हो तो मीठा खाकर मनाया जाता है. इस फादर्स डे को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप इन चीजों को तैयार कर सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं इन चीजों के बारे में.

By Sweta Vaidya | June 14, 2025 1:00 PM
an image

Father’s Day 2025: पिता और बच्चे का रिश्ता सबसे अनोखा और अनमोल होता है. फादर्स डे को हर वर्ष मनाया जाता है. इस बार ये खास दिन 15 जून को मनाया जाएगा.  फादर्स डे के मौके पर आप अपने पिता को एक स्वीट सरप्राइज दे सकते हैं. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ स्वीट ट्रीट आइडिया जो आप इस फादर्स डे पर बना सकते हैं.

क्लासिक चॉकलेट केक (Classic Chocolate Cake)

इस फादर्स डे में पापा को करें चॉकलेट केक के साथ सरप्राइज. इसे बनाने के लिए आप एक कप मैदा, आधा कप से कम कोको पाउडर, एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर और आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा को लें. अब एक बाउल में चीनी, तेल और नींबू के रस को मिक्स करें. इन सब को मैदा के मिश्रण में मिक्स करें. दूध डालकर बैटर तैयार करें. अब इस बैटर में आप चॉकलेट चिप भी डाल सकते हैं. अब केक टिन को तेल से ग्रीस करें और इसमें बैटर को डालकर ओवन में बेक करें. आप इसे 40 मिनट के लिए कढ़ाई में भी बेक कर सकते हैं. केक के ऊपर आप चॉकलेट क्रीम से सजाएं.

कोकोनट केक ( Coconut Cake)

आप कोकोनट केक भी ट्राई कर सकते हैं. कोकोनट केक बनाने के लिए आप एक कप मैदा में एक छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स कर दें. अब एक बाउल में बटर और आधा कप पिसी चीनी और एक चम्मच वनीला एसेंस को डालें और हल्का होने तक इसे फेंट लें. अब इसमें आप घिसा हुआ आधा कप नारियल को डालें और दूध की मदद से बैटर को रेडी करें. अब केक टिन में तेल लगाकर इसे ग्रीस करें और बैटर को इसमें डालें और बेक करें. केक को ठंडा करने के बाद इसके ऊपर आप व्हिप क्रीम और कद्दूकस किए हुए नारियल से सजाएं.

यह भी पढ़ें- Father’s Day 2025: फादर्स डे को बनाएं खास, पापा को करें सरप्राइज इन स्पेशल रेसिपी के साथ

बनाना मफिन (Banana Muffin)

बनाना यानी केले से बने मफिन को भी आप ट्राई कर सकते हैं. एक बाउल में मैदा, एक चम्मच बेकिंग पाउडर और आधा चम्मच बेकिंग सोडा. दो पके केले को मैश कर दें. इसमें 2 बड़े चम्मच चीनी, आधा कप तेल, कुछ ड्राइ फ्रूट और नींबू के रस को मिला दें. इसमें चुटकी भर नमक को मिक्स करें. अब सभी चीजों को मिक्स करें और बैटर तैयार करें. अगर ये ज्यादा गाढ़ा है तो पानी या दूध को मिला दें. मफिन बनाने वाले कप में इस मिश्रण को डालें और इस बात का ध्यान दें कि मफिन कप को पूरा ऊपर तक न भरें. अब इसे प्रीहीट किए हुए ओवन में बेक करें 180 डिग्री सेल्सियस पर करीब आधे घंटे तक. इसका ऊपरी हिस्सा गोल्डन हो जाए तब इसे निकाल लें. इसे आप फादर्स डे के मौके पर जरूर ट्राई करें.

यह भी पढ़ें- Sooji Vegetable Balls: रवा से तैयार करें ये खास रेसिपी, बनाएं मजेदार सूजी बॉल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version