घर का फ्रंट डोर
ऐसा माना जाता है, कि घर के फ्रंट डोर को सजा कर रखने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है. उसे हमेशा सजा कर रखना चाहिए. घर के फ्रंट डोर को हल्के रंग से पेंट कर सकते है और उसकी साफ-सफाई करते रहनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
घर का दक्षिण-पूर्व कोना
घर के दक्षिण कोने में अगर मनी प्लांट, फिश एक्वेरियम या सिक्कों का एक पैकेट रखेंगे तो उसे घर में धन की कभी कमी नहीं होगी, क्योंकि घर के दक्षिण-पूर्व कोना को वेल्थ कॉर्नर माना जाता है.
विंड चाइम
ऑफिस और घर के मेन डोर में विंड चाइम लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है. इसे लगाने से तरक्की के नये मार्ग खुलते हैं और धन-संपदा में बढ़ोत्तरी होती है.
यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: थोड़े बदलाव से बदल सकती है किस्मत, जानें फेंगशुई के कारगर टिप्स
मेंढक से सजाए घर
फेंगशुई में मेंढक को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि सजावटी मेंढक से घर या दफ्तर को सजाने से पैसे क प्रवाह नहीं रुकता है कभी भी. इसे लेकर लोगों का कहना है कि इसे घर के मुख्य द्वार में रखने से सुख समृद्धि कभी काम नहीं होती है.