Feng Shui Tips: फेंगशुई के ये आसान उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत और कारोबार

Feng Shui Tips: कई बार लोगों पूरी मेहनत करते है ताकि उनका घर ठीक रहे उनके परिवार पर कोई मुसीबत न आए लेकिन फिर भी कुछ न कुछ ऐसा होता है जो की पूरे परिवार को परेशान कर देता है. तो आज इस लेख में जानेंगे की कैसे आप अपने घर में सुख समृद्धि को बरकरार रख सकते हैं और खुद को सेहतमंद.

By Prerna | May 19, 2025 2:26 PM
an image

Feng Shui Tips: फेंगशुई  के नियमों को हर कोई अपने जीवन में हर कोई मानता है और उससे फायदा भी उन्हें बहुत जल्द होने लगता है. इसके लिए कई बार वे लोग फेंगशुई से जुड़ी हुई चीजों को भी अपने घर में जगह देते है. क्योंकि ये माना जाता है कि उससे घर में बरकत होती है और व्यक्ति के शरीर में कोई असर नहीं पड़ता है. कई बार लोगों पूरी मेहनत करते है ताकि उनका घर ठीक रहे उनके परिवार पर कोई मुसीबत न आए लेकिन फिर भी कुछ न कुछ ऐसा होता है जो की पूरे परिवार को परेशान कर देता है. तो आज इस लेख में जानेंगे की कैसे आप अपने घर में सुख समृद्धि को बरकरार रख सकते हैं और खुद को सेहतमंद. 

 सेहत और सुखी पारिवारिक जीवन के लिए

हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में सब कुछ ठीक रहे है, इसके लिए फेंगशुई में लाफिंग बुद्धा रखने के लिए कहते है. मूर्ति रखते हुए ये ध्यान देना है कि वो मूर्ति नाव पर बैठी हो. इससे घर में सुख शांति और परिवारवालों की सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.

 कारोबार में वृद्धि 

कई बार लोगों को उनके कारोबार में कई तरह की दिक्कत आती है, तो उन्हे समझ में नहीं आने लगता है कि वो क्या करें. ऐसे में आप अपने घर में या दफ्तर में ऐसे लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए जिनके हाथ ऊपर की तरफ हो, ताकि उनके घर में बरकत भी आती रहे और कारोबार भी बढ़ता रहे. 

सौभाग्य और वृद्धि

अगर व्यक्ति के कार्य में कोई भी काम बाधा बन रही है तो इसके लिए आपको घर में लेटे हुए लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए. तब जाकर सभी परेशानी क्षणभर में दूर हो जाएगी. ऐसा माना जाता है कि इस मूर्ति को घर में रखने से दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version