Feng Shui Tips: गलती से भी न रखें ये चीजें घर में, वरना बढ़ेगी नेगेटिव एनर्जी

Feng Shui Tips: फेंगशुई दो चीजों से मिल कर बना फेंग+शुई फेंग का अर्थ है हवा और शुई का अर्थ है पानी, इन दोनों के प्रवाह को घर में धन का प्रवाह माना जाता है. इसके लिए कहा जाता है घर ऐसी छीजे रखनी चाहिए जो कि घर में धन के प्रवाह को बढ़ा सके. इस लेख में आज उन चीजों के बारे में जानेंगे जिनको घर में रखने से घर में परेशानी आती है.

By Prerna | May 8, 2025 1:16 PM
an image

Feng Shui Tips: फेंगशुई के टिप्स हर कोई मानता है. कोई अपनी घर की परेशानियों को दूर करने के लिए तो कोई अपने घर में सुख शांति लाने के लिए अपनाता है.  कई बार हम गलती से उन चीजों को भी अपने घर रखते है जिनका कोई मोल नहीं होता है लेकिन वो हमारे घर कि सुख शांति और समृद्धि को खत्म कर देती हैं. ऐसे में हमें ध्यान रखना होगा कि हम कौन-कौन सी चीजों को घर में नहीं रखें. फेंगशुई दो चीजों से मिल कर बना फेंग+शुई फेंग का अर्थ है हवा और शुई का अर्थ है पानी, इन दोनों के प्रवाह को घर में धन का प्रवाह माना जाता है. इसके लिए कहा जाता है घर ऐसी छीजे रखनी चाहिए जो कि घर में धन के प्रवाह को बढ़ा सके. इस लेख में आज उन चीजों के बारे में जानेंगे जिनको घर में रखने से घर में परेशानी आती है. 

बंद या खराब घड़ी 

घर के दीवार में हो या फिर हाथ में पहनने वाली कोई भी घड़ी घर में खराब नहीं होनी चाहिए क्योंकि बंद घड़ी  से व्यक्ति कि किस्मत भी बंद हो जाती है. अगर घर में कोई घड़ी बंद है तो उससे घर में काभी शांति नहीं रहेगी. अगर दफ्तर के किसी कोने में बंद घड़ी है तो दफ्तर का माहौल ठीक नहीं रहेगा साथ ही कार्य में तरक्की भी नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार इन चीजों को घर में रखें, नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर

टूटी- फूटी चीजें

टूटी हुई कोई भी चीज घर में रखनी चाहिए. इन चीजों को घर में रखने से पैसों का घर में अन्य कम हो जाता है. ऐसा माना जाता है कि अगर घर में कोई बर्तन या सजावट का सामान टूट हुआ है तो उसे तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए. ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके. 

दुखी करने वाली पेंटिंग

घर के किसी भी दीवार में या फिर फोन के वालपेपर में कभी भी दुख भरी तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, ऐसा करने से हमारे आस-पास सिर्फ नकारात्मक चीजें ही होती हैं और इसके साथ ही जीवन में कभी भी कुछ अच्छा करने जो तो वो भी खराब हो जाती है.  

यह भी पढ़ें: घर से दूर कोसो दूर भागेगी नेगेटिव एनर्जी, बस अपना लें ये वास्तु उपाय

बेडरूम में टेलीविजन

अगर कोई टेलीविजन बंद है तो वो शीशे की तरह काम करता है. ऐसे में फेंगशुई के अनुसार काभी भी घर में बेडरूम के अंदर टेलीविजन नहीं होनी चाहिए. इससे बुरे सपने, नींद नहीं आना, बार-बार रात में नींद खुल जाना जैसी चीजें होती हैं. जिसके कारण व्यक्ति के मन में अशान्ति बनी रहती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version