Feng Shui Tips: फेंगशुई के टिप्स हर कोई मानता है. कोई अपनी घर की परेशानियों को दूर करने के लिए तो कोई अपने घर में सुख शांति लाने के लिए अपनाता है. कई बार हम गलती से उन चीजों को भी अपने घर रखते है जिनका कोई मोल नहीं होता है लेकिन वो हमारे घर कि सुख शांति और समृद्धि को खत्म कर देती हैं. ऐसे में हमें ध्यान रखना होगा कि हम कौन-कौन सी चीजों को घर में नहीं रखें. फेंगशुई दो चीजों से मिल कर बना फेंग+शुई फेंग का अर्थ है हवा और शुई का अर्थ है पानी, इन दोनों के प्रवाह को घर में धन का प्रवाह माना जाता है. इसके लिए कहा जाता है घर ऐसी छीजे रखनी चाहिए जो कि घर में धन के प्रवाह को बढ़ा सके. इस लेख में आज उन चीजों के बारे में जानेंगे जिनको घर में रखने से घर में परेशानी आती है.
संबंधित खबर
और खबरें