नुकीली चीजों को रखे सही जगह
किचन में काम करते हुए महिलाएं कई बार चीजों को इधर- उधर रख देती हैं. ऐसे में फेंगशुई के नियम में यह कहते हैं कि उसे उनकी सही जगह और हमेशा साफ सुथरी रखनी चाहिए ताकि किसी भी तरह की कोई नेवेटिव शक्ति का घर में प्रवेश न हो सके. नुकीली चीजों को इधर उधर रखने से महिलाओं ही नहीं उनके आस-पास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
किचन के रंग का चुनाव
किचन को बनवाते समय लोग बहुत ज्यादा नहीं सोचते हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. फेंगशुई के नियम में कहा गया है की किचन ऐसी जगह है जहां गृहनी का सबसे ज्यादा समय बीतता है. ऐसे में किचन के रंग महिला को अपने हिसाब से चुनना चाहिए, ताकि वहाँ उनका मन शांत हो सके और वो उतने ही प्यार से खाना बना कर आपको खिला सके.
स्टोव की जगह रहे साफ
जहां अपने स्टोव रखा है या फिर खाना रखते हैं, उस जगह को हमेशा साफ -सुथरी रखनी चाहिए. ताकि किसी के भी स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर न पड़े. कई बार महिलायें आलस के कारण सतोब को साफ नहीं करती हैं. फेंगशुई कहता है स्टोव को हमेशा अच्छे से साफ करना चाहिए ताकि उसमें किसी भी तरह का कोई मेल या गंदी न जमी हो अग्नि का क्षेत्र जितना साफ रहेगा, घर में बरकत उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी।
दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में पौधा लगाने से बचें
घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में कभी भी पौधे को नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करने से कई बार ये होता है कि घर के लोगों का स्वास्थ्य और घर की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ता है. इसलिए इसकोने में पौधे को नहीं लगाना चाहिए.