Feng Shui Tips For Money: घर के इन कोनों में न रखें पैसे, वरना बढ़ सकती है तंगी और कर्ज
Feng Shui Tips For Money: असल में फेंगशुई के नियमों में बताया गया है कि किस तरह से आप सही जगह पर पैसों को रख कर अपने भाग्य को चमका सकते है. इसके अलावा, पैसों से जुड़ी जितनी भी परेशानियां जैस कि तंगी, कर्ज, अधिक खर्च आदि भी आपको घेरने लगती हैं. इसलिए जरूरी है कि सही समय रहते पैसों को सही जगह पर रखना चालू कर दें. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन सी सही जगह है पैसे रखने की.
By Prerna | May 26, 2025 12:53 PM
Feng Shui Tips For Money: सभी लोगों की आदत होती है कि वो बैंक से ज्यादा सुरक्षित जगह अपने घर को मानते हैं. बहुत से लोगों कि आदत होती है कि घर के किसी भी कोने में पैसे रख दें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के हर कोने में पैसे को रखना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. असल में फेंगशुई के नियमों में बताया गया है कि किस तरह से आप सही जगह पर पैसों को रख कर अपने भाग्य को चमका सकते है. इसके अलावा, पैसों से जुड़ी जितनी भी परेशानियां जैस कि तंगी, कर्ज, अधिक खर्च आदि भी आपको घेरने लगती हैं. इसलिए जरूरी है कि सही समय रहते पैसों को सही जगह पर रखना चालू कर दें. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कौन सी सही जगह है पैसे रखने की.
इन जगहों पर नहीं रखने चाहिए पैसे
घर के उत्तर-पूर्वी कोने में कभी-भी पीस को नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में शांति नहीं रहती है और पैसों कि भी तंगी लगातार रहती है.
तिजोरी में अधिकतर लोग पैसे रखते हैं, लेकिन तिजोरी जब खुलती है तो अगर उसमें किसी तरह कि रोशनी नहीं पड़ती है तो ये भी कंगाली का कारण बन सकता है.
घर में कभी-भी बिस्तर के नीच पैसों को नहीं रखना चाहिए, ऐसे में अगर आप पैसे रखते हैं तो उसमें बढ़ोतरी नहीं होती है.
किन जगहों पर रखना चाहिए पैसा
घर में पूर्व-पश्चिम कोने में पैसों को रखना चाहिए, ताकि कर्ज, पैसों कि तंगी से छुटकारा मिल सके.
लाल कपड़े में पैसों को बांध कर अलमारी में रखना चाहिए. लाल रंग पैसों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसके कारण पैसों का आना रुकता नहीं है.
जब भी तिजोरी में पैसों को रखना चाहिए तो उसे रोशनी वाली जगह में रखना चाहिए. जिससे खोलने के बाद सीधे सूर्य की किरण उसपर पड़ती हो.